HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Actress Kangana Ranaut Mercedes Maybach : अभिनेत्री कंगना रनौत ने खरीदी मर्सिडीज मायबाक, जानें कीमत और कलर

Actress Kangana Ranaut Mercedes Maybach : अभिनेत्री कंगना रनौत ने खरीदी मर्सिडीज मायबाक, जानें कीमत और कलर

अभिनेत्री व बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मर्सिडीज मायबाक जीएलएस खरीदी है। इस नई  लग्जरी कार की  कीमत कथित तौर पर ₹2.4 करोड़ है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Actress Kangana Ranaut Mercedes Maybach : अभिनेत्री व बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मर्सिडीज मायबाक जीएलएस खरीदी है। इस नई  लग्जरी कार की  कीमत कथित तौर पर ₹2.4 करोड़ है। अभिनेत्री मुंबई में एक सैलून से निकलकर सफेद रंग की नई मर्सिडीज कार में बैठती दिखीं। खबरों के मुताबिक, कंगना के पास पहले से ₹3.6 करोड़ की मर्सिडीज मायबाक एस680 और एक बीएमडब्ल्यू कार समेत कई गाड़ियां हैं।
राजनीति में कदम रखने के लिए मशहूर कंगना रनौत ने  भाजपा के बैनर तले हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से ताल ठोक रहीं है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

इस  कार में 3982 सीसी का इंजन है, जो 550 हॉर्सपावर और 730 एनएम का टॉर्क देता है, जो 250 किमी प्रति घंटे तक की गति तक पहुंचने में सक्षम है। भारत में इस मॉडल की शुरुआती कीमत रु. 2.96 करोड़।

लक्जरी कारों के प्रति कंगना की रुचि जगजाहिर है, उन्होंने अपने पहले से ही प्रभावशाली लाइनअप में मेबैक जीएलएस को शामिल किया है जिसमें मर्सिडीज मेबैक एस680, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 730एलडी, मर्सिडीज जीएलई 350डी एसयूवी और एक ऑडी क्यू3 शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...