1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. एक्ट्रेस ढाका से थाईलैंड के लिए हो रही थी रवाना, मर्डर केस में पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक्ट्रेस ढाका से थाईलैंड के लिए हो रही थी रवाना, मर्डर केस में पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेख मुजीब उर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की बायोपिक मुजीबः द मेकिंग ऑफ एनेशन में शेख हसीना (Sheikh Hasina) का किरदार निभाने वालीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया (Nusraat Faria) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bangladeshi Actress Nusraat Faria: शेख मुजीब उर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की बायोपिक मुजीबः द मेकिंग ऑफ एनेशन में शेख हसीना (Sheikh Hasina) का किरदार निभाने वालीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया (Nusraat Faria) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक्ट्रेस ढाका से थाइलैंड के लिए रवाना होने वाली थीं, तभी उन्हें पुलिस ने शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर रोक लिया.

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस के खिलाफ लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट जारी है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला. एक्ट्रेस नुसरत फारिया (Nu sraat Faria) को एक शख्स की हत्या करने के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ये मामला साल 2024 का है,. जब बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान वातारा इलाके में एक छात्र की हत्या की कोशिश हुई थी.


तब नुसरत फारिया समेत 17 के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. इस विरोध प्रदर्शन में बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ जमकर विरोध हुआ था और हिंसा इतनी भड़क गई थी कि उन्हें इस्तीफा देकर जान बचाते हुए बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा था. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में घुसकर सारा सामान लूट लिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Faria (@nusraat_faria)

पढ़ें :- Video-शादी के बंधन में बंधे नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन, देखें पहली झलक, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से रचाई शादी

नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी और टीवी प्रेजेंटर के तौर पर की थी. इसक बाद उन्होंने साल 2015 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. ये फिल्म हिट सबाति हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Faria (@nusraat_faria)

इसका बाद उन्होंने साल 2016 में ‘हीरो 420’, ‘बादशा- द डॉन’ फिर साल 2017 में आई ‘प्रेमी ओ प्रेमी’ और ‘बॉस 2: बैक टू रूल’ जैसी फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने कई बंगाली फिल्में भी की हैं और साथ ही टीवी होस्टिंग और मॉडलिंग भी करती नजर आई हैं. वहीं, साल 2023 में शेख हसीना का रोल प्ले कर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

पढ़ें :- नीना गुप्ता ने बाइसेप्स और मस्कुलर बॉडी के साथ शेयर की अपनी लेटेस्ट तस्वीर, हैरान फैंस, जानिए क्या है राज?

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...