HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली बॉर्डर पहुंचे एडीजी बोले:नेपाल के अधिकारियों का मिल रहा पूरा सहयोग

सोनौली बॉर्डर पहुंचे एडीजी बोले:नेपाल के अधिकारियों का मिल रहा पूरा सहयोग

सोनौली बॉर्डर पहुंचे एडीजी बोले:नेपाल के अधिकारियों का मिल रहा पूरा सहयोग

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज:: प्रयागराज में आगामी महाकुंभ 2025 के लिए सुरक्षा तैयारियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को गोरखपुर जोन के मंडलायुक्त, एडीजी जोन गोरखपुर डॉक्टर के. एस. प्रताप कुमार, डीआईजी, डीएम महराजगंज और एसपी महराजगंज सहित अन्य अधिकारी भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंचे। यहां नेपाल और भारत के अधिकारियों के बीच एक औपचारिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें महाकुंभ में नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन और सीमा पर सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

एडीजी जोन गोरखपुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाकुंभ के दौरान नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल के अधिकारियों का इस दिशा में पूरा सहयोग मिल रहा है। बैठक में नेपाल के सभी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे और विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनी।

 

बैठक में नेपाल की ओर से उपस्थित अधिकारीयो मे रूपंदेही जिले के एसपी विक्रम सिंह राठौड़,एसपी सशस्त्र सीमा बल के डीएसपी, सशस्त्र सीमा बल डंडा चंद्र कुमार थापा,अन्य वरिष्ठ अधिकारी रहे।

भारत की ओर से मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा,डीआईजी गोरखपुर आनंद कुलकर्णी,डीएम महराजगंज अनुनय झां, पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा, कस्टम डिप्टी कमिश्नर,एसएसबी कमांडेंट 66वी जगदीश प्रसाद धवाई, एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद ,पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी रहे।

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी

बैठक के बाद एडीजी ने निर्माणाधीन सोनौली इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इसके अलावा,सोनौली कोतवाली में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को मजबूत करने के सुझाव दिए।

महाकुंभ के इस महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल और सहयोग को प्राथमिकता देने की बात कही गयी ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...