1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. CSK में बेबी मलिंगा के बाद Baby AB de Villiers की हुई एंट्री, टेंशन में मुंबई इंडियंस के फैंस!

CSK में बेबी मलिंगा के बाद Baby AB de Villiers की हुई एंट्री, टेंशन में मुंबई इंडियंस के फैंस!

CSK sign Baby AB de Villiers Dewald Brevis: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 अब तक कुछ खास नहीं गुजरा है। टीम अपने सात में से पांच मैच हराकर पॉइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर है, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। हालांकि, एमएस धोनी की कप्तानी में एलएसजी के खिलाफ मिली जीत के बाद सीएसके के फैंस की उम्मीद कुछ हद तक जगी है। इसी बीच टीम में बेबी एबी डिविलयर्स के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हुई है।

By Abhimanyu 
Updated Date

CSK sign Baby AB de Villiers Dewald Brevis: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 अब तक कुछ खास नहीं गुजरा है। टीम अपने सात में से पांच मैच हराकर पॉइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर है, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। हालांकि, एमएस धोनी की कप्तानी में एलएसजी के खिलाफ मिली जीत के बाद सीएसके के फैंस की उम्मीद कुछ हद तक जगी है। इसी बीच टीम में बेबी एबी डिविलयर्स के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हुई है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सीएसके ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को साइन किया है। टीम ब्रेविस को साइन में सफल रही, क्योंकि उनके रोस्टर में एक विदेशी स्लॉट बचा हुआ था। पिछले साल के अंत में नीलामी में ब्रेविस का बेस प्राइस केवल 75 लाख रुपये था, लेकिन CSK ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में साइन किया है। इस युवा बल्लेबाज ने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए केवल कुछ मैच ही खेले हैं, लेकिन उनकी तुलना दिग्गज एबी डिविलियर्स से की जाती रही है। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 10 मैच खेल चुके हैं और MLC और SA20 में खेलते रहे हैं।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

21 वर्षीय ब्रेविस ने पहले ही 81 टी20 मैच खेले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 145 के करीब है। वह अपनी घरेलू टीम टाइटन्स के लिए कुछ अच्छे फॉर्म के बाद आईपीएल में नजर आएंगे। उन्होंने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास मैचों में लगातार रन बनाए हैं। इस साल की शुरुआत में SA20 में भी वह बहुत अच्छे फॉर्म में थे। टूर्नामेंट में शीर्ष 10 रन बनाने वालों में से, ब्रेविस ने 184.17 के उच्चतम स्ट्राइक रेट के साथ समापन किया। अब ब्रेविस इस सीजन आईपीएल में संघर्ष कर रही CSK की टीम से जुड़ेंगे। बता दें कि ब्रेविस इस सीजन में सीएसके के दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी हैं। इससे पहले टीम नियमित कप्तान गायकवाड़ की जगह मुंबई के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को साइन किया है। सीएसके का अपना अगला मैच 20 अप्रैल को वानखेड़े में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...