राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि, मेरे लिए ये अच्छी खबर है। मैं घुटन सी महसूस कर रहा था उससे आज़ादी मिल गई। मैं धन्यवाद दूंगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को, कि आपने यह निर्णय लिया और डूबते जहाज पर से डूबने से मुझे आजाद कर दिया।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों को अखिलेश यादव ने सोमवार पार्टी से निकाल दिया। बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज कुमार पांडेय पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद बागी विधायकों का बयान आया है। मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि, मेरे लिए ये अच्छी खबर है। मैं घुटन सी महसूस कर रहा था उससे आज़ादी मिल गई। मैं धन्यवाद दूंगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को, कि आपने यह निर्णय लिया और डूबते जहाज पर से डूबने से मुझे आजाद कर दिया।
वहीं, बागी विधायक मनोज पांडेय का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि, एक साल पहले ही हमने एक बड़ी सभा में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली थी। इस सभा में एक लाख लोग मौजूद थे। साथ ही, समाजवादी पार्टी के निष्कासन वाले ट्वीट पर उन्होंने कहा, जो पार्टी अपने खुद की मूल विचारधार से भटक गई हो…बड़ी संख्या में पिछड़े, अति पिछड़े और दलितों के हक को मार रही हो, उस पार्टी को मैने उसी दिन सार्वजनिक रूप से छोड़ दिया था। ऐसे में जिस पार्टी को मैंने छोड़ दिया था वहां से निकाले जाने की खबर हास्यास्पद है। इसके साथ ही कहा, कुछ लोगों ने अंर्तआत्मा की बात की तो आत्मा उसी की जगती हो जिसकी जिंदा होती है। मनोज पांडेय किसी की अनुग्रह पर राजनीति नहीं करते।
समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नांकित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है:
1. मा.…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 23, 2025
पढ़ें :- यूपी के 22 PCS अफसरों का हुआ प्रमोशन, बने IAS, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश
बता दें कि, समाजवादी पार्टी ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया एक्स पर बागी विधायकों को पार्टी से निकाले जाने की जानकारी दी। एक्स पर लिखा गया कि, समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में विधायक गोशाईगंज अभय सिंह, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह और विधायक ऊंचाहार मनोज कुमार पाण्डेय को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी। जहां रहें, विश्वसनीय रहें।