1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC ने लताड़ा तो PAK पीएम के पास पहुंचे PCB चीफ नकवी, दबाव में कर दी बड़ी गलती

ICC ने लताड़ा तो PAK पीएम के पास पहुंचे PCB चीफ नकवी, दबाव में कर दी बड़ी गलती

Cricket News : बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो सकता है। वह भारत न जाने के फैसले को लेकर बांग्लादेश का खुलकर समर्थन किया था। लेकिन, आईसीसी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए चेतावनी दी थी। दरअसल, पाकिस्तान की ओर से बांग्लादेश के समर्थन में टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने की धमकी दी गयी थी। इस बीच, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Cricket News : बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो सकता है। वह भारत न जाने के फैसले को लेकर बांग्लादेश का खुलकर समर्थन किया था। लेकिन, आईसीसी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए चेतावनी दी थी। दरअसल, पाकिस्तान की ओर से बांग्लादेश के समर्थन में टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने की धमकी दी गयी थी। इस बीच, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की है।

पढ़ें :- संजू सैमसन OUT, श्रेयस अय्यर IN : न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे T20I में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने एक्स पोस्ट में शाहबाज शरीफ से मुलाकात की तस्वीर शेयर की, लेकिन गलती से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की बात लिख दी। नकवी ने लिखा, “प्रधान मंत्री मियां मुहम्मद नवाज शरीफ के साथ एक प्रोडक्टिव मीटिंग हुई। मैंने उन्हें ICC मामले के बारे में बताया, और उन्होंने निर्देश दिया कि हम सभी ऑप्शन खुले रखते हुए इसे हल करें। इस बात पर सहमति बनी कि अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा।”

Image

पाकिस्तान क्रिकेट ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं। इस बीच आईसीसी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने पार्टिपेशन एग्रीमेंट का उल्लंघन किया तो उस पर कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी। उससे ग्लोबल और कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट से भी उसे सस्पेंस कर दिया जाएगा। इसके अलावा, पीएसएल के लिए आईसीसी की ओर से दुनियाभर के क्रिकेटरों को दी जाने वाली एनओसी रद्द की जा सकती है।

पढ़ें :- तिलक वर्मा चौथे और पांचवें टी20आई मैच से बाहर, भारतीय स्क्वाड में बने रहेंगे श्रेयस अय्यर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...