बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (MP from Purnia Lok Sabha seat Rajesh Ranjan aka Pappu Yadav) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को केंद्र सरकार के गृहमंत्री को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (MP from Purnia Lok Sabha seat Rajesh Ranjan aka Pappu Yadav) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को केंद्र सरकार के गृहमंत्री को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र और बिहार सरकार की होगी। दरअसल, पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पहले बिश्नोई गिरोह (Bishnoi Gang) को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि जेल में बैठे अपराधी खुलेआम देश में आतंक फैला रहे हैं और सरकारें इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। उन्होंने दावा किया था कि अगर कानून इजाजत देगा तो वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर देंगे।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने मांगी जेड श्रेणी की सुरक्षा, 'मेरे साथ कुछ हुआ तो केंद्र और बिहार सरकार जिम्मेदार होगी'#PappuYadav #LawrenceBishnoiGang #LawrenceBishnoi #प्रशांत_किशोर_माफी_मांगो pic.twitter.com/oHqsqnlt13
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 28, 2024
अब उन्हें इस गिरोह से सीधे धमकियां मिल रही हैं। जिसे लेकर उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया है कि उनकी सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। बता दें, सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने दावा किया कि उसने जेल में जैमर बंद करवा कर पप्पू यादव (Pappu Yadav) को कॉल की, लेकिन यादव ने कॉल नहीं उठाई। वायरल हो रहे ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गुर्गे ने पप्पू यादव (Pappu Yadav) के घर का पता भी बताया और उन्हें सुधर जाने की चेतावनी दी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह धमकी तब आई है। जब पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खिलाफ बयान दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।