Sanju Samson Fined : आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को गुरुवार पहली हार का सामना करना पड़ा। जयपुर में खेले गए इस सीजन के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से मात दी। वहीं, गुजरात के हाथों मिली सीजन की पहली हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर जुर्माना भी लगा है।
Sanju Samson Fined : आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को गुरुवार पहली हार का सामना करना पड़ा। जयपुर में खेले गए इस सीजन के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से मात दी। वहीं, गुजरात के हाथों मिली सीजन की पहली हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर जुर्माना भी लगा है।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की दूसरी पारी में धीमी ओवर गति की वजह से बीसीसीआई ने संजू सैमसन पर जुर्माना 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। संजू की टीम राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन धीमी ओवर गति की यह पहली गलती है और इसी वजह से सिर्फ कप्तान को जुर्माने का सामना करना पड़ा है। वहीं, दूसरी गलती पर संजू के साथ-साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी जुर्माने सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि जयपुर में खेले गए मैच की दूसरी पारी में जब गुजरात टाइटंस की टीम बल्लेबाजी 197 रनों की लक्ष्य का पीछा कर रही थे, उस दौरान राजस्थान की टीम तय समय पर अपने 20 ओवरों को पूरा नहीं कर पाई थी, जिसके चलते आखिरी ओवर में वह 30 गज के घेरे के बाहर 5 की जगह सिर्फ 4 फील्डर ही लगा सकी।
इस मैच में टॉस हराने के बाद राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे, तो वहीं गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट के नुकसान पर आखिरी गेंद पर चौका लगाने के साथ इस मैच को अपने नाम किया था। यह राजस्थान की इस सीजन पहली हार है।