HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ajinkya Rahane Maybach GLS600 : अजिंक्य रहाणे घर लाए मेबैक GLS600 , जानें लग्ज़री कार का प्राइज़

Ajinkya Rahane Maybach GLS600 : अजिंक्य रहाणे घर लाए मेबैक GLS600 , जानें लग्ज़री कार का प्राइज़

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 लग्जरी एसयूवी खरीदी है। लग्ज़री गाड़ियों को रखने के लिस्ट में अब अजिंक्ये रहाणे का नाम भी जुड़ गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ajinkya Rahane Maybach GLS600 : भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 लग्जरी एसयूवी खरीदी है। लग्ज़री गाड़ियों को रखने के लिस्ट में अब अजिंक्ये रहाणे का नाम भी जुड़ गया है।  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम के मौजूदा कप्तान  रहाणे ने हाल ही में अपने लिए एक बिल्कुल नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 लग्जरी एसयूवी खरीदी है। अजिंक्य की कार खरीदते हुए फोटो आई है जिसमे वह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी की चाबी लेते दिख रहे हैं।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 ऑटोमेकर की सबसे महंगी कार है। लक्जरी एसयूवी और विकल्पों के आने से पहले इसकी कीमत करीब 3 करोड़ है, ये इसका एक्स शोरूम प्राइस है।

Ajinkya Rahane ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैच, 90 एकदिवसीय और 20 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमे उन्होंने क्रमश 5077, 2962 और 375 रन बनाए हैं। हालांकि अभी वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन IPL में खेलते हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, जो IPL 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलेगी।।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...