1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने अखिलेश यादव, हाल ही में जीशान सिद्दीकी को हटाया गया था

मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने अखिलेश यादव, हाल ही में जीशान सिद्दीकी को हटाया गया था

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुंबई युवा कांग्रेस (Mumbai Youth Congress) के अब अध्यक्ष होंगे। बता दें कि हाल ही में मुंबई युवा कांग्रेस (Mumbai Youth Congress)  के अध्यक्ष पद से जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) को हटा दिया गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुंबई युवा कांग्रेस (Mumbai Youth Congress) के अब अध्यक्ष होंगे। बता दें कि हाल ही में मुंबई युवा कांग्रेस (Mumbai Youth Congress)  के अध्यक्ष पद से जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) को हटा दिया गया था।

पढ़ें :- 'Border 2' में काम करना चाहते थे सुनील शेट्टी, बोले- अगर उनका किरदार ज़िंदा रहता वह फिल्म में जरूर लौटते

बतातें चलें कि मुंबई युवा कांग्रेस (Mumbai Youth Congress) के अध्यक्ष पद पर तब सियासी बवाल खड़ा हुआ, जब इस महीने की शुरुआत में जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) के पिता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) कांग्रेस छोड़कर अजित पवार वाली एनसीपी में शामिल हो गए।

जिशान सिद्दीकी बांद्रा (पूर्व) से विधायक हैं। उन्होंने पिता के पाला बदलने से पहले अजित पवार और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।  बाबा सिद्दीकी का उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे सहित शीर्ष एनसीपी नेताओं ने पार्टी में स्वागत किया था।

बाबा सिद्दीकी मुंबई कांग्रेस के थे मुस्लिम चेहरा 

बाबा सिद्दीकी ने फरवरी के पहले हफ्ते में कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में दिवंगत कांग्रेस सांसद सुनील दत्त की भूमिका को स्वीकार किया। बाबा सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने एनसीपी में शामिल होने से पहले अपने विधायक बेटे जिशान सिद्दीकी और पूर्व कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त से सलाह ली थी।

पढ़ें :- पाकिस्तान में आठ आतंकी कैंप अभी भी हैं एक्टिव, 'भविष्य में किसी भी दुस्साहस का दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...