1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, बोले- मुख्यमंत्री आवास के नीचे है शिवलिंग, इसकी भी होनी चाहिए खोदाई

अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, बोले- मुख्यमंत्री आवास के नीचे है शिवलिंग, इसकी भी होनी चाहिए खोदाई

यूपी (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री एंव सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बिना नाम लिए भाजपा (BJP) व योगी सरकार (Yogi Government) को जमकर घेरा। कहा कि मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister's Residence) के नीचे भी शिवलिंग है। इसकी भी खोदाई होनी चाहिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री एंव सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बिना नाम लिए भाजपा (BJP) व योगी सरकार (Yogi Government) को जमकर घेरा। कहा कि मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s Residence) के नीचे भी शिवलिंग है। इसकी भी खोदाई होनी चाहिए। सपा मुखिया ने योगी का नाम लिए बिना कहा कि उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखाएं हैं। कभी भी उनके हाथ की रेखाएं देख लेना। यह प्रदेश को कर्ज में डुबोकर जाएंगे। 2027 में सरकार का खजाना खाली करके जाएंगे।

पढ़ें :- आपसी सौहार्द की मिसाल: आग़ाज़ फाउंडेशन में मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन

स्वयं कुंभ में आते हैं लोग

सपा प्रमुख ने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे न लगे तो कुंभ मेले में अव्यवस्था की पूरी पोल खोल देंगे। कुंभ में आने का किसी को आमंत्रण नहीं दिया जाता है, लोग स्वय कुंभ में आते हैं। सरकार ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे कुंभ से पहले शुरू हो जाएगा। क्या यह चालू हुआ?

संभल में इंसानी जिंदगियां जाने का है मुद्दा बड़ा

उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार की साजिशों को पीडीए (PDA) समझ चुका है। आम चुनाव में जवाब देगा। कहा कि भाजपा आगामी चुनाव के बाद नीतीश को बिहार का सीएम नहीं बनाएगी। अदाणी से बड़ा संभल में इंसानी जिंदगियां जाने का मुद्दा है।

पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'

आरक्षण पर डाका डाला जा रहा

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा कि योगी आदित्यनाथ धार्मिक सीएम तो हैं, पर विजिनरी (दूरगामी सोच वाले) नहीं। सपा सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से मॉडल पेश किए। पीडीए (PDA) यानी पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक या कहें पीड़ित, दुखी और अपमानित लोग सपा के साथ हैं। वे देख रहे हैं कि किस तरह से आरक्षण पर डाका डाला जा रहा है। संविधानिक मूल्यों को किनारे किया जा रहा है।अखिलेश ने कहा कि यहां ईवीएम (EVM) के कारण हारने वाले को हार का एवं जीतने वाले को जीत का विश्वास नहीं होता है। इसलिए हम मांग करते हैं कि बैलेट से ही चुनाव कराया जाए।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा कि हमें उम्मीद है आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव लाने का काम करेगी। श्री यादव ने हमें खुशी है इस बात की कि जर्मनी जैसे संपन्न देश में हमें एक मित्र मिले हैं जिनसे लगातार हम संपर्क कर करके दूरियां कम करेंगे। कहा कि जर्मनी में मैंने सोचा था कि जब यहां पर इतनी अच्छी सड़क बन सकती है तो कम से कम इसके बराबर की उत्तर प्रदेश में हम लोग सड़के बनाने का काम करेंगे। जब आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलते हैं तो वह दुनिया की बेहतरीन सड़कों में दिखाई देती है।

पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के आगे झुका, नजमुल इस्लाम को पद से हटाया

अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री है बनाना: शिवपाल

सपा महासचिव शिवपाल ने कहा कि देश में ऐसा काम करना है कि 2027 का मिशन सपा सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। हम समाजवादियों से कहेंगे कि हम लोगों का केवल 2027 का मिशन है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बने और अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बने।

जर्मनी के अंदर जो भी ऑपर्च्युनिटी हैं उनको आईडेंटिफाई करके इंडिया और लखनऊ के अंदर लेकर आएं : जर्मनी के सांसद राहुल कंबोज

पढ़ें :- चौरी-चौरा के ब्रह्मपुर में स्थापित होगी विश्व की पहली "महाराज यदु" की प्रतिमा, काली शंकर यदुवंशी बोले-यदुवंशी होना किसी दल का अनुयायी होना नहीं

जर्मनी के सांसद राहुल कंबोज ने कहा कि जर्मनी के अंदर जो भी ऑपर्च्युनिटी हैं उनको आईडेंटिफाई करके इंडिया और लखनऊ के अंदर लेकर आएं, उस पर हम काम कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...