1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सीएम नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; अब छठ, होली और दीपावली पर बिहारियों को नहीं होगी कोई परेशानी!

सीएम नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; अब छठ, होली और दीपावली पर बिहारियों को नहीं होगी कोई परेशानी!

CM Nitish Kumar's Another big announcement: बिहार के सीएम नीतिश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य में एक के बाद एक बड़ा ऐलान कर रहे हैं। वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वृद्धि, सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर और मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना जैसी बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं। जिसके बाद अब सीएम नीतीश ने त्योहारों पर बिहार लौटने वाले लोगों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

CM Nitish Kumar’s Another big announcement: बिहार के सीएम नीतिश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य में एक के बाद एक बड़ा ऐलान कर रहे हैं। वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वृद्धि, सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर और मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना जैसी बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं। जिसके बाद अब सीएम नीतीश ने त्योहारों पर बिहार लौटने वाले लोगों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

दरअसल, बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में पर्व-त्योहारों के अवसर पर बिहार आने में लोगों के लिए बिहार से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर राज्य सरकार 299 एसी और नॉन एसी बसों का परिचालन कराने के फैसले को मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी देते हुए सीएम नीतीश ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिहार के लोग विभिन्न पर्व-त्योहारों खासकर छठ, होली, दीपावली एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर काफी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से घर आते हैं। पर्व-त्योहारों के अवसर पर बिहार आने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बिहार आने वाले लोगों की यात्रा को सुगम बनाने तथा उनकी सहूलियत के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में बिहार से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर राज्य सरकार 299 ए॰सी॰ एवं नॉन ए॰सी॰ बसों का परिचालन कराने जा रही है।”

बिहार के सीएम ने आगे लिखा, “24 जून 2025 को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे स्वीकृति दे दी गई है। राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपए खर्च करेगी। साथ ही लोक निजी भागीदारी के अन्तर्गत भी 150 अतिरिक्त ए॰सी॰ बसों का परिचालन कराया जाएगा। राज्य सरकार पर्व-त्योहारों खासकर छठ, होली, दीपावली एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर केंद्र सरकार से भी और अधिक विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध करेगी। इससे पर्व-त्योहारों के समय लोगों को अब बिहार आने में सहूलियत होगी और वे सुविधापूर्वक अपने घर पहुंच सकेंगे।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...