AOC कंपनी की ओर से नया मॉनिटर Q27G40XMN मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें 27 इंच का QD-Mini LED डिस्प्ले लगा है। मॉनिटर 180Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
AOC Q27G40XMN Monitor : AOC कंपनी की ओर से नया मॉनिटर Q27G40XMN मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें 27 इंच का QD-Mini LED डिस्प्ले लगा है। मॉनिटर 180Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में 1200 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। मॉनिटर 1ms GTG रेस्पॉन्स टाइम को सपोर्ट (Supports response time) करता है जो कि गेमर्स के लिए काफी उपयोगी है। इसमें 1152 लोकल डिमिंग जोन हैं। कनेक्टिविटी के लिए मॉनिटर (Monitor for connectivity) में HDMI 2.0, DisplayPort 1.4, और एक 3.5mm हैडफोन जैक मिल जाता है। आइए जानते हैं इस मॉनिटर की कीमत (monitor price) और अन्य खास फीचर्स (Special Features) के बारे में।
कलर गेमट कवरेज
AOC Q27G40XMN Monitor Price AOC Q27G40XMN मॉनिटर की कीमत 1599 युआन (लगभग 18,500 रुपये) है। AOC ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे लिस्ट किया गया है। AOC Q27G40XMN Monitor Specifications AOC Q27G40XMN में 27 इंच का QD-Mini LED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 180Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। डिस्पले में 2560 x 1440 पिक्सल का हाई रिजॉल्यूशन (high resolution of pixels) दिया गया है। इसमें 1152 लोकल डिमिंग जोन हैं। मॉनिटर में Fast VA पैनल लगा है जिसमें 4608-LED बैकलाइटिंग सिस्टम (backlighting system) है। यह sRGB सिस्टम के लिए 100 प्रतिशत कवरेज के साथ आता है। इसमें 97% तक DCI-P3 कलर गेमट कवरेज है।
लाइटिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स
मॉनिटर 1ms GTG रेस्पॉन्स टाइम को सपोर्ट करता है जो कि गेमर्स (Gamers) के लिए काफी उपयोगी है। गेमर्स (Gamers) के लिए इसमें कई उपयोगी टूल भी दिए गए हैं। इसमें बिल्ट-इन क्रॉसहेयर ओवरले, स्निपर जूम मोड, FPS काउंटर, और डार्क फील्ड कंट्रोल मिलता है। यह एडेप्टिव सिंक (Adaptive Sync) को सपोर्ट करता है और AMD FreeSync की मदद से स्क्रीन टियरिंग (Screen tearing) को रोकता है। कनेक्टिविटी के लिए मॉनिटर (Monitor for connectivity) में HDMI 2.0, DisplayPort 1.4, और एक 3.5mm हैडफोन जैक मिल जाता है। यह AOC के G-Menu सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आता है जिसमें गेम्स के लिए प्रीसेट मौजूद है। इसके अलावा ब्लू लाइट फिल्टरिंग, RGB लाइटिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।