HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Argentina Won Copa America Final: अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर जीता कोपा अमेरिका का खिताब; लियोनेल मेसी हुए चोटिल

Argentina Won Copa America Final: अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर जीता कोपा अमेरिका का खिताब; लियोनेल मेसी हुए चोटिल

Argentina Won Copa America Final: फ्लोरिडा के मियामी गार्डन्स स्थित हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए कोपा अमेरिका के फाइनल (Copa America Final) में अर्जेंटीना (Argentina) ने कोलंबिया (Colombia) के खिलाफ जीत हासिल की है। फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने कोलंबिया के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल करके 16वीं बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया है। इस मैच को अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी पूरा नहीं खेल पाए। मैच के दूसरे हाफ में मेसी को पैर में चोट लग गयी थी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Argentina Won Copa America Final: फ्लोरिडा के मियामी गार्डन्स स्थित हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए कोपा अमेरिका के फाइनल (Copa America Final) में अर्जेंटीना (Argentina) ने कोलंबिया (Colombia) के खिलाफ जीत हासिल की है। फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने कोलंबिया के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल करके 16वीं बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया है। इस मैच को अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी पूरा नहीं खेल पाए। मैच के दूसरे हाफ में मेसी को पैर में चोट लग गयी थी।

पढ़ें :- Copa America Awards Prize Money: गोल्डेन बूट से लेकर मनी प्राइज तक... जानिए कोपा अमेरिका 2024 फाइनल में किसको मिला क्या

कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल (Copa America 2024 Finals) में अर्जेंटीना (Argentina) और कोलंबिया (Colombia) के बीच मुकाबला निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर था। पहले एक्स्ट्रा हाफ में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। लेकिन 112वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लौटारो मार्टिनेज (Lautaro Martínez) ने गोल कर दिया। अंत तक यह बढ़त कायम रही और मेसी की टीम 1-0 से जीतकर चैंपियन बनी। अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2021 में टीम ने ब्राजील को फाइनल मुकाबले में हराया था।

इस मैच के दूसरे हाफ में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को पैर में चोट लगी। एंकल चोटिल होने के कारण मेसी को 66वें मिनट में मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस दौरान बेंच पर बैठकर रोते हुए मेसी का वीडियो भी सामने आया। उनके दाहिने एंकल पर आइस पैक लगा हुआ था। हालांकि, जोवानी लो सेल्सो के असिस्ट पर मार्टिनेज ने गोल करके टीम को उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। मार्टिनेज का यह टूर्नामेंट का पांचवां गोल था और वह गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...