सुगंध मन मस्तिष्क को तरोताजा कर देता है। बिगड़े हुए मूड को बनाने में खुशबू कमाल करती है। विध्न बाधाओं और नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में धूनी का उपाय बताया गया है।
Aromatic Fumigation Remedies : सुगंध मन मस्तिष्क को तरोताजा कर देता है। बिगड़े हुए मूड को बनाने में खुशबू कमाल करती है। विध्न बाधाओं और नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में धूनी का उपाय बताया गया है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से लोगों को फायदा भी होता। हिंदू शास्त्रों में धूप जलाने या धूनी देने को विशेष महत्व दिया गया है। ऐसा माना जाता है कि अलग- अलग चीजों की धूनी से अलग-अलग प्रभाव और लाभ होते हैं। आइये जानते घर परिवार से नकारात्मकता को भगाने के लिए गुग्गुल की धूनी के उपाय के बारे में ।
1.हमारी पूजा पद्धति में सदियों से गुग्गुल का प्रयोग होता रहा है। सप्ताह में कम से कम एक बार गूगल का धुआं देने से गृह कलह शांत होता है। इसके साथ ही इससे मस्तिष्क संबंधी रोग भी दूर होते हैं।
2.सुगंधित धूप देने से मन को शांति और प्रसन्नता प्राप्त होती है। साथ ही इससे मानसिक तनाव भी दूर होता है।
3.लोबान को कंडे या अंगारे में रखकर शनिवार-रविवार के दिन जलाएं।
4.प्रतिदिन सुबह और शाम को घर में कर्पूर और लौंग जलाने से समस्त प्रकार के वास्तुदोष दूर हो जाते हैं।