1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर की खबर मिलते ही पति संग की बीयर पार्टी, आज फैंस को देती हैं हेल्थ टिप्स

एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर की खबर मिलते ही पति संग की बीयर पार्टी, आज फैंस को देती हैं हेल्थ टिप्स

आज हम बात कर रहे हैं ‘एक विवाह ऐसा भी’ समेत कई फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस छवि मित्तल की है. जोकि एक कैंसर सर्वाइवर हैं. एक्ट्रेस को कुछ साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. लेकिन इस बीमारी का सामना एक्ट्रेस ने बेहद ही मजबूती के साथ किया था. साथ ही पति के साथ मिलकर पार्टी भी की थी.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : आज हम बात कर रहे हैं ‘एक विवाह ऐसा भी’ समेत कई फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस छवि मित्तल की है. जोकि एक कैंसर सर्वाइवर हैं. एक्ट्रेस को कुछ साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. लेकिन इस बीमारी का सामना एक्ट्रेस ने बेहद ही मजबूती के साथ किया था. साथ ही पति के साथ मिलकर पार्टी भी की थी.

पढ़ें :- प्रीति जिंटा ने पति व बच्चों के साथ शानदार स्टाइल में शेयर ​की फोटो, ​इस फिल्म से बॉलीवुड में कर रहीं हैं वापसी

दरअसल हाल ही में छवि मित्तल ने शार्दुल पंडित के साथ खास बातचीत की थी. इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा वो दौर मुश्किल था, लेकिन मैंने हिम्मत बनाए ऱखी.

एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि उस वक्त में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने उन्हें खूब हौंसला दिया था. क्योंकि वो भी इसी दर्द से गुजरी थी. उन्होंने मुझे बताया था कि आगे क्या करना है, कैसे इस चीज से निपटना है.


छवि ने बताया कि ‘जब मुझे ब्रेस्ट कैंसर हुआ तो डॉक्टर्स ने पहले मुझे बताया ही नहीं थी. फिर जबरदस्ती की तो पता चला कि ये बीमारी है.’ एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘इसके बाद मैं घर गई और अपने पति से बीयर लाने के लिए कहा, फिर हमने पहल बीयर पी और फिर इसपर बात की, साथ ही ये भी कहा कि हम ये कर लेंगे. हालांकि हमारी आंखों में आंसू थे.’

बता दें कि छवि मित्तल को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था. जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ. अब एक्ट्रेस ठीक है. छवि अब सोशल मीडिया पर फैंस को फिटनेस टिप्स भी देती हैं. साथ ही अपना वर्कआउट और डाइट रूटीन भी शेयर करती रहती हैं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...