1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video-असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा नेता नवनीत राणा पर साधा निशाना, बोले- ‘तुम 4 नहीं 8 बच्चे पैदा करो, कौन रोक रहा है?’

Video-असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा नेता नवनीत राणा पर साधा निशाना, बोले- ‘तुम 4 नहीं 8 बच्चे पैदा करो, कौन रोक रहा है?’

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भाजपा नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) के एक बयान पर निशाना साधा है। नवनीत राणा (Navneet Rana)  ने कहा था कि देश की जनसांख्यिकीय संरचना (Demographic Structure) पाकिस्तान जैसी न हो जाए, इसलिए उन्हें चार बच्चे पैदा करने चाहिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भाजपा नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) के एक बयान पर निशाना साधा है। नवनीत राणा (Navneet Rana)  ने कहा था कि देश की जनसांख्यिकीय संरचना (Demographic Structure) पाकिस्तान जैसी न हो जाए, इसलिए उन्हें चार बच्चे पैदा करने चाहिए। ओवैसी ने राणा का नाम लिए बिना कहा कि मेरे छह बच्चे हैं और तुम 4 नहीं, आठ बच्चे पैदा करो। कौन रोक रहा है?

पढ़ें :- BJP की "बी टीम" कहे जाने पर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी, बोले- ऐसे आरोपों का मेरे पास कोई इलाज नहीं

महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मेरे छह बच्चे हैं और मेरी दाढ़ी सफेद हो रही है। किसी ने कहा था कि चार बच्चे होने चाहिए। चार ही क्यों? आठ बच्चे पैदा करो, कौन रोक रहा है?’

मोहन भागवत और चंद्रबाबू नायडू के बयान का भी किया जिक्र

रैली में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत (RSS chief Mohan Bhagwat) और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh Chief Minister N. Chandrababu Naidu) के भी बयान का जिक्र किया। दरअसल, टीडीपी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का हिस्सा है और चंद्रबाबू नायडू ने भी ज्यादा बच्चे पैदा करने का बयान दिया था।

उन्होंने कहा कि किसी ने बयान दिया कि मौलाना ने 19 बच्चे पैदा किए। कोई कह रहा है कि चार बच्चे पैदा करो। सभी लोग कह रहे हैं कि और बच्चे पैदा करो। तुम क्यों पैदा नहीं कर रहे? मैं तुम्हें चुनौती देता हूं कि तुम 20 बच्चे पैदा करो। यह कैसा मजाक है?’

जानें  नवनीत राणा ने दिया था क्या बयान?

पढ़ें :- मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी, बोले- अगर 'लव जिहाद' हो रहा है, तो वे संसद में क्यों नहीं पेश करते डेटा?

नवनीत राणा (Navneet Rana) ने कहा था कि कुछ लोगों की कई पत्नियां और कई बच्चे होते हैं, जिससे उनकी जनसंख्या बढ़ती रहती है। इससे निपटने के लिए उन्होंने हिंदुओं से भारत की रक्षा के लिए कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने का आग्रह किया था।’ भाजपा नेता ने कहा, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करती हूं। सुनिए, ये लोग खुलेआम कहते हैं कि उनकी चार पत्नियां और 19 बच्चे हैं। मेरा सुझाव है कि हमें कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।’

नवनीत राणा (Navneet Rana) ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह मौलाना हैं या कोई और, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके 19 बच्चे और चार पत्नियां हैं, लेकिन वे 30 बच्चों की संख्या पूरी नहीं कर पाए। वे बड़ी संख्या में बच्चे पैदा करके हिंदुस्तान को पाकिस्तान में बदलना चाहते हैं, तो हम सिर्फ एक बच्चे से क्यों संतुष्ट हो जाएं? हमें भी तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...