इस साल टीवी की दुनिया में कई हसीनाएं मां बनी हैं तो कुछ प्रेग्नेंट हैं. वहीं, अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 7’ की विनर गौहर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. 41 साल की उम्र में गौहर अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. हसीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है.
Gauahar Khan Pregnant: इस साल टीवी की दुनिया में कई हसीनाएं मां बनी हैं तो कुछ प्रेग्नेंट हैं. वहीं, अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 7’ की विनर गौहर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. 41 साल की उम्र में गौहर अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. हसीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है. जिसमें वो अपने पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
गौहर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. हसीना ने पहले अपना कैमरा जमीन पर रख दिया. जिसके बाद उनके बेबी बंप दिखा. बाद में, उन्होंने पति संग पोज़ दिया और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.
हसीना इस दौरान डांस करती और बार-बार अपना हाथ पेट पर लगाती नजर आईं. गौहर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए हसीना ने कैप्शन लिखा- ‘बिसमिल्लाह, हम दोनों को आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है, ये प्यार की हमारी जिंदगी को ऐसे रोशन करेगा. गाजा बेबी 2 आने को है’.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Comedian Kunal Kamra को हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक
जैसे ही गौहर का ये वीडियो वायरल हुआ, उनके फैंस उन्हें बधाई देने लगे. लोग कह रहे हैं कि गौहर खान और जैद दरबार का परिवार अब पूरा हो जाएगा. वहीं मनोरंजन जगत से भी सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें, गौहर खान और जैद दरबार की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान हुई थी.
उसके बाद कपल ने 25 दिसंबर 2020 को निकाह किया था. साल 2023 में कपल एक बेटे के माता-पिता बने थे. जिसका नाम जेहान है.वहीं, अब दोनों दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो हसीना को इन दिनों ड्रामा शो लवली लोला में देखा जा रहा है. जो यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जाता है.