HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ather Energy 450 Apex e Scooter : एथर 450 एपेक्स लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च , स्टाइलिंग और परफॉर्मेंस अपग्रेड

Ather Energy 450 Apex e Scooter : एथर 450 एपेक्स लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च , स्टाइलिंग और परफॉर्मेंस अपग्रेड

एथर ने नए साल में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एपेक्स लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का हाई-परफॉर्मेंस और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ather Energy 450 Apex e Scooter : एथर ने नए साल में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एपेक्स लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का हाई-परफॉर्मेंस और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है।  एथर 450 एपेक्स 450X पर आधारित है और इसमें स्टाइलिंग और परफॉर्मेंस अपग्रेड मिलते है। जो सभी ₹1.89 लाख (एक्स-शोरूम) की प्रीमियम कीमत पर आते हैं। ई-स्कूटर को FAME II सब्सिडी नहीं मिलती है। बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता एथर एनर्जी की इस स्कूटर के लिए कंपनी ने पहले ही 2,500 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। 450 एपेक्स इंडियम ब्लू पेंट कलर विकल्प में उपलब्ध है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

Ather 450 Apex को कई अपडेट के साथ पेश किया गया है। बता दें कि 450 एपेक्स में 450X के समान 3.7kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि नए रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के कारण इसकी IDC रेंज 157 किमी तक बढ़ गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...