HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज में पिता को जिंदा जलाने की कोशिश,मां को चाकू से गोदा

महराजगंज में पिता को जिंदा जलाने की कोशिश,मां को चाकू से गोदा

महराजगंज में पिता को जिंदा जलाने की कोशिश, मां को चाकू से गोदा

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: महराजगंज जिले के घुघली क्षेत्र में शनिवार की रात 11 बजे सोते वक्त पिता के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर बेटे ने आग लगा दी। पति के बिस्तर से आग की लपटें निकलती देख पत्नी उसे बचाने गई। इस पर बेटे ने मां पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। आग बुझने के बाद बेटे ने पिता के झुलसे सिर को पैर से रौंद दिया। इससे जख्म और गहरा हो गया। घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। विवाद रेलवे से भूमि अधिग्रहण के बदले मिले मुआवजे की धनराशि को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

पढ़ें :- Yogi cabinet expansion: योगी कैबिनेट का जल्द हा सकता है विस्तार, स्वास्थ्य, PWD समेत अन्य ​कई विभाग को मिल सकते हैं नए मंत्री!

मामला घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा का है। गांव के सुदर्शन के दो बेटे राधेश्याम और राजेश कुशीनगर जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बरवा दूबे गांव में ननिहाल में मिले नेवासा की जमीन पर रहते हैं, जबकि दो बेटे बाल कुमार और दिनेश माता-पिता के साथ रामपुर बल्डीहा में रहते हैं। शनिवार रात घर का मुखिया सुदर्शन सो रहा था। पिता को सोते देख कुशीनगर में रह रहे बेटे राधेश्याम ने उनके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पति को जलते देख पत्नी प्रभावती ने शोर मचाना शुरू किया। इस पर आरोपित पुत्र ने अपनी मां के गले पर भी चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। शोर-शराबा सुन पास-पड़ोस के लोग एकत्र हुए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पुत्र को हिरासत में ले लिया। घायल दंपति को लेकर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने भाई राजेश की तहरीर पर आरोपी को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है।

रेलवे से मिले मुआवजे का है विवाद

रामपुर बल्डीहा निवासी सुदर्शन की 60 डिस्मिल भूमि आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहीत हुई है। इसके बदले सुदर्शन को 87 लाख के आसपास मुआवजा मिला है। सुदर्शन के चार बेटे व दो बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सुदर्शन ने मुआवजा में मिली रकम में से दस-दस लाख रुपये कुशीनगर में रह रहे दोनों बेटों को दिए थे। रामपुर बल्डीहा गांव में रह रहे दोनों बेटों बाल कुमार व दिनेश के नाम से 35 लाख रुपये की जमीन खरीद ली। मां-बाप छोटे बेटे दिनेश का घर बनवा रहे हैं। हमलावर पुत्र राधेश्याम छोटे भाई का घर बनवाने का विरोध कर रहा था। उसका कहना था कि अगर घर बनवाया जा रहा है तो उसे भी दस लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएं। पिता का कहना है कि नेवासा पर मिली जायदाद अधिक है, इस वजह से कम पैसा दिया। तीन-तीन लाख रुपये बेटियों को दिए हैं। बाकी धनराशि जीवनयापन के लिए बैंक में जमा कर रखी है। पिता का कहना है कि अन्य सभी बेटों के पास मकान है। छोटे बेटे का नहीं है। इसलिए उसका भी बनवा रहा है। पिता ने हमलावर बेटे को भी आश्वासन दिया था कि वह छोटे बेटे का मकान बनवाने के बाद पांच लाख रुपये उसे दे देगा। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। शुक्रवार को इसे लेकर विवाद भी हुआ था।

कुंवर गौरव सिंह, थानाध्यक्ष, घुघली ने बताया घायल दंपति को घुघली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहां दोनों का इलाज चल रहा है। आरोपित पुत्र राधेश्याम के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- UP School Timing Change : भीषण ठंड से बदला यूपी में माध्यमिक विद्यालयों का समय, अब इतने घंटे खुलेंगे स्कूल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...