HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2025 से पहले दो बड़े नियम बदलने जा रहा बीसीसीआई! जानिए किसे होगा फायदा

IPL 2025 से पहले दो बड़े नियम बदलने जा रहा बीसीसीआई! जानिए किसे होगा फायदा

IPL 2025 News: आईपीएल 2025 को लेकर पिछले महीने बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी मालिकों की बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें रिटेंशन और मेगा ऑक्शन के मुद्दा उठा था। इस मीटिंग में रिटेंशन को लेकर फ्रेंचाइजीज दोनों गुटों में बंट गयी थी। हालांकि, बीसीसीआई जल्द ही रिटेंशन को लेकर अपना फैसला सुना सकता है। इसी बीच खबर है कि आईपीएल और डोमेस्टिक में दो बड़े नियमों पर बीसीसीआई विचार कर रहा है। इन नियमों में बदलाव किया जा सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL 2025 News: आईपीएल 2025 को लेकर पिछले महीने बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी मालिकों की बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें रिटेंशन और मेगा ऑक्शन के मुद्दा उठा था। इस मीटिंग में रिटेंशन को लेकर फ्रेंचाइजीज दोनों गुटों में बंट गयी थी। हालांकि, बीसीसीआई जल्द ही रिटेंशन को लेकर अपना फैसला सुना सकता है। इसी बीच खबर है कि आईपीएल और डोमेस्टिक में दो बड़े नियमों पर बीसीसीआई विचार कर रहा है। इन नियमों में बदलाव किया जा सकता है।

पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC की लगी मुहर, यहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले

दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले एक ओवर में दो बाउंसर और इम्पैक्ट प्लेयर के नियम में बदलाव की चर्चा है। बीसीसीआई इन दोनों नियमों पर विचार कर रहा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बहुचर्चित इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अलावा, बीसीसीआई वर्तमान में पिछले घरेलू और आईपीएल सीज़न की एक और महत्वपूर्ण खेल नियम – दूसरे बाउंसर पर अटका हुआ है। बीसीसीआई फैसला नहीं कर पा रहा है कि इन दोनों नियमों को जारी रखा जाए या नहीं और ऐसे संकेत हैं कि वह उनकी समीक्षा करने पर विचार कर रहा है। ये नियम खास तौर पर मेंस टी20 इंटर-स्टेट कंपटीशन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के लिए हैं।

गौरतलब है कि पिछले सीजन में दो-बाउंसर नियम को डोमेस्टिक क्रिकेट और उसके बाद आईपीएल में पेश किया गया था, जिससे गेंदबाजों को एक ओवर में दूसरे बाउंसर का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की अनुमति मिली थी। जिसका गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के दौरान पूरा फायदा भी उठाया था। इस नियम से गेंदबाजों की ताकत भी थोड़ी बढ़ गई थी। हालांकि, एक ओवर में दो बाउंसर आईसीसी के नियमों के खिलाफ है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 1 बाउंसर की अनुमति है।

दूसरी तरफ, इम्पैक्ट प्लेयर रूल बहस का मुद्दा बना हुआ है। कई फ्रेंचाइजी इस नियम के खिलाफ हैं तो कई समर्थन में। हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर बने दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने इस नियम की वकालत की थी। जहीर ने कहा, ”मैं इस नियम के साथ हूं। इसने निश्चित रूप से बहुत सारे अनकैप्ड भारतीय प्रतिभाओं को अवसर दिया है।” वहीं, ज्यादातर क्रिकेटर्स का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम से ऑलराउंडर्स पर असर पड़ता है।

पढ़ें :- IPL 2025: आरसीबी और केकेआर के नए कप्तानों का नाम आया सामने! विराट कोहली और रिंकू सिंह रेस से बाहर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...