1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty tips: बिना मस्कारे और केमिकल प्रोडक्ट के ऐसे नेचुरली अपनी आईलैशेज को बनाएं घना और लंबा

Beauty tips: बिना मस्कारे और केमिकल प्रोडक्ट के ऐसे नेचुरली अपनी आईलैशेज को बनाएं घना और लंबा

घनी लंबी पलके आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इसलिए पलकों घना और खूबसूरत बनाने के लिए तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में आसानी से मिल जाते है। इतना ही नहीं मस्कारे या फेक आईलैशेज से भी आंखो को सुंदर दिखाया जा सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

घनी लंबी पलके आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इसलिए पलकों घना और खूबसूरत बनाने के लिए तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में आसानी से मिल जाते है। इतना ही नहीं मस्कारे या फेक आईलैशेज से भी आंखो को सुंदर दिखाया जा सकता है।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

अगर आप अपनी पलकों पर मस्कारा या किसी प्रकार के केमिकल्स वाले प्रोडक्टों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप अपनी पलको को घना और लंबा दिखा सकती है।

बिना मस्कारे के अपनी आई लैशेज को लंबा और घना दिखाने के लिए आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए बस अपने किसी पुराने मस्कारे के ब्रश को लें और उस पर पेट्रोलियम जेली लगा लें। अब इसे अपनी पलकों पर ठीक उसी तरह लगाएं जैसे मस्कारा लगाती हैं। इससे आपकी पलके पहले से ज्यादा शाइनी और लंबी नजर आएंगी। अगर आप नेचुरली अपनी पलकों को ग्रो करना चाहती है तो डेली रात में सोने से पहले इसे लगा सकती है।

इसके अलावा डेली रात में सोने से पहले अपनी पलको पर कैस्टर ऑल या ऑलिव ऑयल लगा सकती है। इसे लगाने के लिए मस्कारे का ब्रश या अपनी उंगलियों में ऑयल लें और फिर पलकों पर लगाते हुए उन्हें ऊपर की तरफ लिफ्ट करें।ऐसा करने से आपकी पलकों में चमक और घनी होगी।

इसके अलावा पलकों को घना और लंबा बनाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे पलकें नेचुरसी लंबी, घनी और चमकदार होंगी। इसे रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर मस्कारा ब्रश की मदद से लगा सकती हैं।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...