HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Problem of stones: इस वजह से शरीर में बनने लगती है पथरी, इस अंग में पथरी या स्टोन होता है जानलेवा

Problem of stones: इस वजह से शरीर में बनने लगती है पथरी, इस अंग में पथरी या स्टोन होता है जानलेवा

खराब जीवनशैली और खान पान की वजह से आजकल अधिकतर लोग किडनी में पथरी या स्टोन की समस्या से जूझ रहे है। पथरी होने पर पेट, किडनी या गॉल ब्लैडर में भंयकर दर्द होता है। स्टोन की समस्या पूरी दुनिया में आम हो गई है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खराब जीवनशैली और खान पान की वजह से आजकल अधिकतर लोग किडनी में पथरी या स्टोन की समस्या से जूझ रहे है। पथरी होने पर पेट, किडनी या गॉल ब्लैडर में भंयकर दर्द होता है। स्टोन की समस्या पूरी दुनिया में आम हो गई है। कभी कभी पानी की कमी और शरीर में मिनरल्स का असंतुलन की वजह से भी स्टोन बनने का खतरा रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पथरियां शरीर में आखिर बनती कैसे है, सबसे खतरनाक पथरी कौन सी होती है।

पढ़ें :- कहीं दाल पकाते समय आप भी तो नहीं कर रही ये गलतियां, होते है सेहत को कई नुकसान

पथरी यानी स्टोन शरीर में मौजूद खनिज और अन्य पदार्थों के जमने से बनती है। जब ये तत्व एक साथ जमा होकर सख्त हो जाते हैं, तो यह पथरी का रूप ले लेते हैं। यह आमतौर पर किडनी, गॉलब्लैडर (पित्ताशय), यूरिनरी ट्रैक्ट और पेट में बन सकती है।

किडनी में स्टोन आजकल सबसे आम समस्या है और पेशाब में तकलीफ देती है। अगर किसी को गॉलब्लैडर में स्टोन है तो यह पेट के दाहिने हिस्से में तेज दर्द करती है। वहीं अगर यूरिनरी ब्लैडर स्टोन है तो यह यूरिन पास करने में दिक्कत देती है। कुछ लोगो को पैंक्रियाज में स्टोन की दिक्कत रहती है। यह पाचन तंत्र को प्रभावित करती है।

अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पीते, तो शरीर में मिनिरल्स और सॉल्ट गाढ़े हो जाते हैं और स्टोन बनने लगती है। खासकर किडनी स्टोन का सबसे बड़ा कारण यही है। ज्यादा जंक फूड, तला-भुना, ज्यादा नमक और मीट खाने से शरीर में ऑक्सालेट और कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है, जिससे पथरी बनने लगती है। अगर परिवार में किसी को पहले पथरी हुई है, तो आपको भी इसका खतरा बढ़ जाता है। यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी की बीमारी की वजह से ब्लैडर स्टोन का खतरा बढ़ जाता है। अगर शरीर में कैल्शियम, ऑक्सालेट या यूरिक एसिड ज्यादा होता है, तो ये पथरी बना सकते हैं।

स्टैगहॉर्न किडनी स्टोन पूरी किडनी को जाम कर सकती है और सर्जरी के बिना नहीं हटती है। अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो यह किडनी फेलियर का कारण बन सकती है। वहीं गॉलब्लैडर स्टोन जानलेवा हो सकती है। अगर गॉलब्लैडर स्टोन बड़ी हो जाए और बाइल डक्ट को ब्लॉक कर दे, तो यह इन्फेक्शन और पैंक्रियाज डैमेज कर सकती है। बहुत ज्यादा दर्द, उल्टी और बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

पढ़ें :- World Autism Awareness Day: आज वर्ड ऑटिज्म जागरुकता दिवस पर जानें क्या होते हैं इसके लक्षण, उपचार और बचने के तरीके

इस किडनी में काफी ज्यादा दर्द होता है। यह पेशाब में जलन, ब्लड इन यूरिन और गंभीर दर्द का कारण बनती है। समय पर इलाज न मिलने पर किडनी खराब हो सकती है। इस स्टोन से पाचन तंत्र को बर्बाद कर सकती है। यह खाने को ठीक से पचाने में दिक्कत करती है और पेट में गंभीर दर्द, उल्टी और वजन घटने की समस्या पैदा कर सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...