1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. चुकंदर या शकरकंद, सर्दियों में हेल्दी और फिट रहने के लिए क्या खाना है ज्यादा बेहतर?

चुकंदर या शकरकंद, सर्दियों में हेल्दी और फिट रहने के लिए क्या खाना है ज्यादा बेहतर?

सर्दियों में  आपके लिए चुकंदर और शकरकंद जैसी जड़ वाली सब्जियां बेस्ट है।  इनमें भरपूर मात्रा में में फाइबर, विटामिन A और कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।  लेकिन अक्सर मन में यह सवाल रहता है कि इन दोनों में से कौन ज्यादा हेल्दी है और कितना खाना चाहिए।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

सर्दियों में  आपके लिए चुकंदर और शकरकंद जैसी जड़ वाली सब्जियां बेस्ट है।  इनमें भरपूर मात्रा में में फाइबर, विटामिन A और कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।  लेकिन अक्सर मन में यह सवाल रहता है कि इन दोनों में से कौन ज्यादा हेल्दी है और कितना खाना चाहिए।

पढ़ें :- Health Tips : हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है अखरोट, जानिए किन 7 लोगों को इससे बनानी चाहिए दूरी

चुकंदर के फायदे

100 ग्राम उबले चुकंदर में लगभग 43 कैलोरी, 9.6 ग्राम कार्ब्स, 2.8 ग्राम फाइबर, 6.8 ग्राम शुगर, 20% विटामिन A और 325 mg पोटैशियम मिलता है. चुकंदर में मौजूद नाइट्रेट्स शरीर में ऑक्सीजन के उपयोग को बेहतर बनाते हैं और ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करते हैं. इसमें पाए जाने वाले बेटालेंस लिवर को डिटॉक्स में मदद करते हैं और सूजन कम करते हैं. इसमें भरपूर फोलेट और आयरन मिलने से यह दिमाग और खून, दोनों के लिए फायदेमंद है.

शकरकंद के फायदे

100 ग्राम उबले शकरकंद में लगभग 86 कैलोरी, 20.1 ग्राम कार्ब्स, 3 ग्राम फाइबर, 4.2 ग्राम शुगर, 283% विटामिन A और 337 mg पोटैशियम मिलता है. इसमें विटामिन A बहुत ज्यादा होता है जो आंखों की सेहत और इम्यूनिटी के लिए अच्छा है. इसमें कार्ब्स ज्यादा होते हैं लेकिन ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होने की वजह से डायबिटिक लोग भी इसे सीमित मात्रा में खा सकते हैं. इसमें मौजूद फाइबर डाइजेशन को बेहतर करता है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है. इसमें बीटा-कैरोटीन और पॉलीफेनॉल्स भी होते हैं जो शरीर में सूजन कम करने में मदद करते हैं.

पढ़ें :- New Year 2026: पार्टी की मस्ती न पड़े अगले दिन पर भारी, इन 5 तरीकों से दूर करें हैंगओवर

कौन ज्यादा हेल्दी है?

हार्ट हेल्थ और बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए चुकंदर बेहतर है जबकि आंखों की सेहत, इम्यूनिटी और शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए शकरकंद ज्यादा फायदेमंद है. इसके अलावा फाइबर और पेट भरा रखने के मामले में भी शकरकंद चुकंदर से आगे है. दोनों ही हेल्दी हैं, इसलिए इन्हें डाइट में अलग-अलग तरीकों से शामिल करना सबसे हेल्दी ऑप्शन है

कितना खाना चाहिए?

चुकंदर को रोजाना 80–100 ग्राम खाना ठीक है।  इसे जूस, सलाद, चीला, पराठा, टिक्की या सब्जी के रूप में खा सकते हैं. वहीं, शकरकंद को आप रोजाना 120 ग्राम खा सकते है. इसे आप सलाद, सूप, पराठा, रोटी, या बेक्ड चिप्स की तरह खा सकते हैं.

पढ़ें :- Health Tips : 2 घंटे की फिल्म से कहीं ज्यादा खतरनाक है 30 सेकंड की रील्स, खोखला कर रही बच्चों का दिमाग
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...