1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Best hair oil: घने, लंबे और चमकदार बालों के लिए गर्मियों में इन तेलों से करें बालों की चंपी

Best hair oil: घने, लंबे और चमकदार बालों के लिए गर्मियों में इन तेलों से करें बालों की चंपी

खूबसूरत घने लंबे बाल ही महिला को पसंद होते है। इसके लिए महंगे से महंगे हेयर केयर प्रोडक्टों का इस्तेमाल भी करती है। लेकिन कई बार इनका बालों पर असर नजर नहीं आता। बालों को पोषण औऱ हेल्दी रखने के लिए तेल सबसे जरुरी होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत घने लंबे बाल ही महिला को पसंद होते है। इसके लिए महंगे से महंगे हेयर केयर प्रोडक्टों का इस्तेमाल भी करती है। लेकिन कई बार इनका बालों पर असर नजर नहीं आता। बालों को पोषण औऱ हेल्दी रखने के लिए तेल सबसे जरुरी होता है।

पढ़ें :- क्या आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं? आजमाएं ये घरेलू उपाय, बाल दिखेंगे कोमल व घने

बालों में तेल से मालिश करने से बाल न सिर्फ मजूबत होते है पोषण मिलता है। घंने लंबे भी होते है। अगर आप अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ तेल बता रहे है जिसे लगाने से बाल घने, लंबे और मजबूत होंगे।

बादाम का तेल स्किन के लिए ही नहीं बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। डेली बादाम के तेल से मालिश करने से बालों की ग्रोथ तो बढ़ती ही है इसमें वैल्यूम को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। बादाम के तेल में विटामिन ई होता है जो हेल्दी बालों को बूस्ट करता है।

नारियल तेल भी बालों के लिए फायदेमंद होता है। इससे मालिश करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। रुसी और ड्राई स्कैल्प को रोकने के साथ ही बालों चमक लाता है। इसके अलावा बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए जैतून के तेल की भी मालिश कर सकते है।

जैतून का तेल लगाने से एलर्जिक रिएक्शन नहीं होगा। इस तेल को लगाकर स्कैल्प को बढ़ावा मिलता है। इसे लगाकर बिना चिकनाहट महसूस किए बालों शाईन करते है।

पढ़ें :- Hair dye from pomegranate peel: अनार के छिलकों को फेंकने की बजाय ऐसे बनाएं सौ प्रतिशत नेचुरल हेयर हाई

ऑर्गन ऑयल ओमेगा 3, फैटीएसिड, विटामि ई ,मैग्नीशियम और प्रोटीन से भरपूर आर्गन ऑयल सीबम उत्पादन को नियंत्रित करता है। ये तेल स्कैल्प में तेजी से अवशोषित होता है और हल्का होता है। यह तेल डल और घुंघराले बालों के लिए सबसे अच्छा होता है।

अगर हेयर फ़ॉल से परेशान हैं तो अरंडी का तेल से मालिश आपके बालों के लिए सबसे फायदेमंद है। यह तेल थोड़ा चिपचिपा होता है इसलिए इसे किसी दूसरे तेल में मिलाकर ही लगाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...