1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिहार सरकार ने कुत्ते का जारी कर दिया आवासीय प्रमाण पत्र, नाम डॉग बाबू, पिता कुत्ता बाबू और मां कुतिया देवी…

बिहार सरकार ने कुत्ते का जारी कर दिया आवासीय प्रमाण पत्र, नाम डॉग बाबू, पिता कुत्ता बाबू और मां कुतिया देवी…

चुनाव आयोग (Election Commission) बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) चलाया है। इस दौरान आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)   के लिए आवेदनों की बाढ़ सी आ गई थी। सरकार की तरफ से आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)  के लिए आवेदन करने वालों की बड़ी संख्या के बारे में जानकारी भी दी गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। चुनाव आयोग (Election Commission) बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) चलाया है। इस दौरान आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)   के लिए आवेदनों की बाढ़ सी आ गई थी। सरकार की तरफ से आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)  के लिए आवेदन करने वालों की बड़ी संख्या के बारे में जानकारी भी दी गई थी। सीमांचल के जिलों में तो आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate) जारी करने के पहले विशेष जांच का निर्देश भी जारी किया गया था। लेकिन आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)  को लेकर एक चौंकाने वाली खबर पटना जिले से सामने आई है।

पढ़ें :- इंडिगो संकट अभी भी नहीं हुआ खत्म! आज 300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली से बेंगलुरु तक का किराया 50000 पहुंचा

जहां मसौढ़ी प्रखंड में एक कुत्ते को आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। जिले के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी तब हुई, जब कुत्ते का आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, पटना जिले के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से यह आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)  जारी किया गया है। आरटीपीएस काउंटर (RTPS Counter) के जरिए जारी इस आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)  में एक कुत्ते की तस्वीर लगाकर उसका नाम और पता अंकित करते हुए इसे जारी किया गया।

आरटीपीएस काउंटर ने 24 जुलाई को यह निवास प्रमाण पत्र जारी किया। जिसकी संख्या बीआरसीसीओ 2025/15933581 है। इस पर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर भी है। इस आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)  में आवेदक का नाम : डॉग बाबू (Dog Babu) , पिता कुत्ता बाबू (Father Kutta Babu) , माता कुतिया देवी (Mother Kutiya Devi) और काउलीचक वार्ड 15 मसौढ़ी लिखा हुआ है।

आवेदक की तस्वीर की जगह एक कुत्ते की तस्वीर लगी है। यह विवादित सर्टिफिकेट जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब विभागीय अधिकारियों की नींद खुली। पूरा मामला समझ में आने के बाद रविवार की शाम आरटीपीएस पोर्टल (RTPS Portal) पर लोड इस विवादित आवासीय प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया। साथ ही साथ राजस्व पदाधिकारी का डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature) भी हटाया गया है। मसौढ़ी के अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने प्रमाण पत्र रद्द किए जाने की पुष्टि की है। वहीं डॉग बाबू को जारी किए गए गए आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)  के मामले का पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम (Patna DM Dr. Tyagarajan SM) ने भी संज्ञान लिया है। पटना डीएम ने इस मामले में दोषी कर्मियों और पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की बात कही है, ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती ना दोहराई जाए।

पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...