HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. bridal glow: कुछ ही महिनों में बनने वाली हैं दुल्हन, तो एक महिने तक लगाएं ये फेसपैक, चेहरे पर आयेगा गजब का निखार और ग्लो

bridal glow: कुछ ही महिनों में बनने वाली हैं दुल्हन, तो एक महिने तक लगाएं ये फेसपैक, चेहरे पर आयेगा गजब का निखार और ग्लो

शादी का सीजन शुरु होने वाला है। अगर आपकी भी कुछ महिनो के बाद शादी होने वाली है। ऐसे में स्किन केयर की खास देखभाल की जरुरत होती हैं।ऐसे आज हम आपको फेसपैक बताने जा रहे है, जिसे एक महिने तक लगाने से आपके चेहरे पर गजब का निखार और ग्लो आयेगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शादी का सीजन शुरु होने वाला है। अगर आपकी भी कुछ महिनो के बाद शादी होने वाली है। ऐसे में स्किन केयर की खास देखभाल की जरुरत होती हैं।ऐसे आज हम आपको फेसपैक बताने जा रहे है, जिसे एक महिने तक लगाने से आपके चेहरे पर गजब का निखार और ग्लो आयेगा।

पढ़ें :- Side effects of washing face with hot water: सर्दियों में चेहरा धोने के लिए कहीं आप भी तो नहीं करते गर्म पानी का इस्तेमाल, जान लें होने वाले साइड इफेक्ट्स

इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको संतरे के छिलकों की जरुरत होगी। संतरें स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते है। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे की तमाम समस्याओं से छुटकारा तो मिलता ही है चेहरे पर निखार और ग्लो भी आता है। फेसपैक को तैयार करने के लिए संतरे के छिलके में दो चम्मच लाल मसूर की दाल , दो चम्मच चावल, दो चम्मच अलसी, एक चम्मच हल्दी, केसर, और बेसन की जरुरत होगी।

इसका फेसपैक बनाने के लिए किसी कढ़ाई में संतरे के छिलके को गर्म कर लें।जब ड्राई हो जाय तो चावल, लाल मसूर की दाल और अलसी को हल्का सा रोस्ट कर लें। फिर इन सबको ग्राइंडर में पीस लें। साथ में केसर के रेशे, एक चम्मच बेसन, हल्दी भी डाल दें। इन सब को मिलाकर पाउडर बना लें। फिर इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में स्टोर कर लें।

इस फेसपैक को लगाने के लिए एक कटोरी में कच्चा दूध या आप गुलाब जल भी ले सकती हैं। इसमें तैयार किया गया फेसपैक को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे हाथ,पैरों और चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें। जब सूख जाय तो हल्के हाथों से मलते हुए धो लें।एक महिने तक इस फेसपैक को लगाने से चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही चेहरे पर निखार और ग्लो आयेगा। इस लेख का उद्देश्य जानकारी मात्र देना है, इसे अपनी स्किन पर प्रयोग करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श  जरुर लें।

पढ़ें :- Beetroot face pack: स्किन को हेल्दी और ग्लोईंग बनाए रखने के लिए लगाएं चुकंदर का फेसपैक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...