HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Canada New PM: कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने कुर्सी संभालते ही ट्रंप के बड़बोलेपन की निकाली हवा; कहा- अमेरिकी गलतफहमी में न रहे

Canada New PM: कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने कुर्सी संभालते ही ट्रंप के बड़बोलेपन की निकाली हवा; कहा- अमेरिकी गलतफहमी में न रहे

Canada New PM: जस्टिन ट्रूडो की जगह बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी (Mark Carney) कनाडा के नए पीएम चुने गए हैं। मार्क कार्नी का सियासत में यह पदार्पण है, लेकिन वह इकोनॉमिक्स की काबिलियत उन्हें हिसाब-किताब का धुरंधर बनाती है। वहीं, नए कनाडाई पीएम कार्नी ने अपने पहले ही भाषण में अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोलेपन की हवा निकाल दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Canada New PM Mark Carney: जस्टिन ट्रूडो की जगह बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी (Canada New PM Mark Carney) कनाडा के नए पीएम चुने गए हैं। मार्क कार्नी का सियासत में यह पदार्पण है, लेकिन वह इकोनॉमिक्स की काबिलियत उन्हें हिसाब-किताब का धुरंधर बनाती है। वहीं, नए कनाडाई पीएम कार्नी ने अपने पहले ही भाषण में अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोलेपन की हवा निकाल दी है।

पढ़ें :- आज का राशिफल 21 मार्च 2025: आज मां लक्ष्मी की इन पांच राशियों पर रहेगी विशेष कृपा, रोजगार और नई संपत्ति खरीदने के बन रहे है योग

बतौर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी (Canadian PM Mark Carney) ने अपने पहले संबोधन में कहा, ” अमेरिकियों को कोई गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए, हॉकी की तरह, ट्रेड में भी कनाडा जीतेगा।” लिबरल पार्टी के नेता कार्नी ने कहा, “कोई है जो हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.डोनाल्ड ट्रम्प ने, जैसा कि हम जानते हैं, हम जो बनाते हैं, जो बेचते हैं और जिस तरह से हम अपना जीवन यापन करते हैं, उस पर अनुचित टैरिफ लगाए हैं। वह कनाडाई परिवारों, श्रमिकों और व्यवसायों पर हमला कर रहे हैं और हम उन्हें सफल नहीं होने दे सकते और हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

पढ़ें :- 'अय्याश' प्रोफेसर रजनीश का 7 छात्राओं और टीचर से बनाया था संबंध, कॉलेज छोड़ चुकी लड़कियों के भी मिले अश्लील वीडियो

कौन हैं मार्क कार्नी?

नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज कनाडा में जन्मे मार्क कार्नी (Canada New PM Mark Carney) का बचपन एडमंटन में बीता। उन्होंने अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। इसके उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री हासिल की फिर 1995 में अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। साल 2008 में कार्नी को बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर नियुक्त किया गया। यह विश्व की आर्थिक मंदी का दौरा था, लेकिन कार्नी ने अपनी इकोनॉमिक्स की काबिलियत से कनाडा को इस संकट से बाहर निकाला।

साल 2010 में दुनिया की मशहूर मैगजीन TIME ने मार्क कार्नी को विश्व के 25 सबसे प्रभावशाली नेताओं में एक बताया। इसके अलावा साल 2012 में यूरोमनी मैगजीन ने उन्हें ‘सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर’ घोषित किया। बतौर कनाडा गवर्नर कार्नी की सफलता को देख 2013 में ब्रिटेन ने उन्हें अपने यहां के केंद्रीय बैंक का गवर्नरशिप ऑफर किया। साल 2013 में कार्नी बैंक ऑफ इंग्लैंड के पहले ऐसे गवर्नर बने जो कि ब्रिटिश नागरिक नहीं थे। वहीं, अमेरिका के साथ ट्रेड वार के दौर में कार्नी को कनाडा का पीएम बनाना एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...