आस्था और शक्ति का पर्व चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना की जाती है। इस अवसर पर नवरात्रि नौ दिनों में भक्त गण मां के नौ रूपों की उपासना करते है। इस दौरान नौ दिनों तक व्रत-उपवास रखा जाता है।
चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि तारीख 2025 – 29 मार्च को प्रतिपदा तिथि शाम 4:27 मिनट से शुरू होगी और 30 मार्च 2025 को दोपहर 12:49 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि पड़ने के कारण चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होगी।
चैत्र नवरात्रि घट स्थापना शुभ मुहूर्त 2025
घट स्थापना शुभ मुहूर्त 2025 – वहीं, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:13 मिनट से शुरू होगा और सुबह 10:21 मिनट तक रहेगा। वहीं, अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12:50 मिनट तक रहेगा। ऐसे में कुल कलश स्थापना की अवधि 50 मिनट की होगी।
मां दुर्गा ध्यान मंत्र
ॐ जटा जूट समायुक्तमर्धेंन्दु कृत लक्षणाम|
लोचनत्रय संयुक्तां पद्मेन्दुसद्यशाननाम