1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना :दाम्पत्य सूत्र में बंधे 187 जोड़े,केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दी शुभकामना

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना :दाम्पत्य सूत्र में बंधे 187 जोड़े,केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दी शुभकामना

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : दाम्पत्य सूत्र में बंधे 187 जोड़े,केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दी शुभकामना 

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को 187 जोड़ों ने नवदंपति के रूप में फेरे लिए।जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के सामने धनेवा धनेई मे आयोजित कार्यक्रम में सामान्य वर्ग के 6 जोडे, अन्य पिछड़ा वर्ग के 103 जोडे अनुसूचित जाति के 60 जोडे, अनुसूचित जनजाति का एक और अल्पसंख्यक समुदाय के 17 जोडो ने एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई।मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने योजना की खासियतें गिनाईं और नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया एवम सीडीओ अनुराज जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम बड़ा सराहनीय प्रयास है।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब, जरूरतमंद परिवारों के लिए काफी मददगार है।

पंकज चौधरी ने कहा कि शुभ विवाह/पाणिग्रहण संस्कार जीवन का एक पवित्र गठबंधन है, जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के साथ समर्पित जीवन जीते हुए समाज एवं देश में अपना योगदान देते हैं। सभी जोड़े अपना वैवाहिक जीवन अच्छे से यापन करेंगे। सामूहिक विवाह के आयोजन में वर-वधु सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बंधते हैं। इससे सर्वधर्म समाज और सामाजिक संस्कृति को बल मिलता है। उन्होंने सात फेरों के सात वचनों पर बल देते हुए पति पत्नी को सामंजस्यपूर्ण जीवन जीते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाए दी।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, कृष्ण गोपाल जायसवाल, अमरनाथ पटेल, विवेक कुमार गुप्ता, नरेंद्र खरवार, ओमप्रकाश पटेल, जितेंद्र पटेल, पीडी रामदरश चौधरी, विपिन कुमार यादव, अतुल कुमार, राहुल सागर, अमित मिश्रा, अमरनाथ पाण्डेय, सच्चिदानंद शुक्ला,शफी आलम, महेंद्र प्रसाद, राकेश बर्मा, शोभा, अजय द्विवेदी चंदन पाण्डेय मौजूद रहे।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...