1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. CM नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी पर दिया तगड़ा रिएक्शन, 14 साल के बल्लेबाज को मिलेगा बड़ा इनाम

CM नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी पर दिया तगड़ा रिएक्शन, 14 साल के बल्लेबाज को मिलेगा बड़ा इनाम

CM Nitish Kumar praised Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ-साथ राजनेता भी सूर्यवंशी के मुरीद हो गए हैं। इसी कड़ी में राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है। साथ उन्हें राज्य सरकार की ओर सम्मान राशि देने का ऐलान भी किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

CM Nitish Kumar praised Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ-साथ राजनेता भी सूर्यवंशी के मुरीद हो गए हैं। इसी कड़ी में राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है। साथ उन्हें राज्य सरकार की ओर सम्मान राशि देने का ऐलान भी किया है।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़कर मैच को एकतरफा कर दिया। सूर्यवंशी ने केवल 35 गेंदों में सात चौके और 11 छक्‍के की मदद से शतक जमाया। वह 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। वैभव की तूफानी पारी के दम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 210 रन का लक्ष्‍य केवल 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024 में 1 अणे मार्ग में मुलाकात हुई थी तथा उस समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। आई०पी०एल० में शानदार प्रदर्शन के पश्चात् फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई भी दी।”

नीतीश कुमार ने आगे लिखा, ‘बिहार के युवा क्रिकेटर श्री वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रू० की सम्मान राशि भी दी जाएगी। मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रौशन करें।”

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...