HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य किशोर कुणाल के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुःख

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य किशोर कुणाल के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुःख

मनगरी अयोध्या में धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal, Secretary of Patna Mahavir Mandir Trust) का रविवार की सुबह निधन हो गया। हार्ट अटैक (Heart Attack) आने के बाद उन्हें फौरन महावीर वात्सल्य अस्पताल (Mahavir Vatsalya Hospital) में भर्ती करवाया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। रामनगरी अयोध्या में धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal, Secretary of Patna Mahavir Mandir Trust) का रविवार की सुबह निधन हो गया। हार्ट अटैक (Heart Attack) आने के बाद उन्हें फौरन महावीर वात्सल्य अस्पताल (Mahavir Vatsalya Hospital) में भर्ती करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : 'शाही स्नान और पेशवाई' शब्द बना इतिहास, सीएम योगी ने दिया नया नाम, जानिए अब क्या कहा जाएगा?

बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल (Former IPS officer Kishore Kunal) को कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) आया है। अस्पताल जाने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। 74 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

राम मंदिर के लिए 10 करोड़ का दान भी किया

अस्पताल परिसर में आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) के बेटे शायन कुणाल, बहू व सांसद शांभवी और समधी व मंत्री अशोक चौधरी फफक पड़े। बेटे और बहू का रो-रोकर बुरा हाल है। किशोर कुणाल (Kishore Kunal) ने राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के लिए 10 करोड़ का दान भी किया है।

राम मंदिर (Ram Temple) से सटे अमावा मंदिर का संचालन भी महावीर ट्रस्ट की ओर से ही किया जाता है। यहां 2019 से ही राम रसोई का संचालन भी किशोर कुणाल (Kishore Kunal) की ओर से किया जा रहा है। रोजाना 5000 श्रद्धालु नि:शुल्क भोजन ग्रहण करते हैं। राम मंदिर (Ram Temple)  के मुकदमे में भी किशोर कुणाल (Kishore Kunal) ने कई साक्ष्य प्रस्तुत किए थे।

पढ़ें :- यूपी संवर्ग के 52 आईपीएस अधिकारियों को मिला नये साल पर प्रमोशन का तोहफा,देखें लिस्ट

सीएम योगी ने व्यक्त किया दुःख

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य, महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल  (Acharya Kishore Kunal, founder member of Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra Trust, Secretary of Mahavir Mandir Trust) के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुःख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उनका निधन सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों एवं शुभचिन्तकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...