HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बोले-मोदी सरकार ने एससी, एसटी और अल्पसंख्यक छात्रों की छीनी छात्रवृत्ति

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बोले-मोदी सरकार ने एससी, एसटी और अल्पसंख्यक छात्रों की छीनी छात्रवृत्ति

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि सरकार ने दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्तियां छीनने का काम किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि सरकार ने दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्तियां छीनने का काम किया है। खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार (Modi Government) में लाभार्थियों की संख्या में साल-दर-साल भारी कटौती की गई, साथ ही इस मद में फंड भी कम खर्च किया गया।

पढ़ें :- Mann Ki Baat : पीएम मोदी, बोले- पहलगाम हमले के बाद देशवासियों का खौल रहा है खून, पीड़ित परिवारों को जरूर मिलेगा न्याय

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge)  ने पीएम मोदी (PM Modi) को संबोधित करते हुए पोस्ट में लिखा कि ‘देश के एससी, एसटी और ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं की छात्रवृत्तियों को आपकी सरकार ने हथियाने का काम किया है। सरकारी आंकड़े बातते हैं कि सभी वजीफों में मोदी सरकार (Modi Government) ने लाभार्थियों की भारी कटौती तो की है, साथ ही साल-दर-साल फंड में औसतन 25 फीसदी कम खर्च किया है।’ खरगे ने लिखा कि ‘जब तक देश के कमजोर वर्ग के छात्रों को अवसर नहीं मिलेगा, उनके हुनर को प्रोत्साहन नहीं मिलेगा, तब तक हम अपने देश के युवाओं के लिए नौकरियां कैसे बढ़ा पाएंगे? आपका सबका साथ, सबका विकास का नारा, रोजाना कमजोर वर्गों के अरमानों का मजाक उड़ाता है।’ इसके साथ ही खरगे ने कमजोर और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का डाटा भी साझा किया।

पीएम मोदी के असम दौरे पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा था निशाना

इससे पहले खरगे ने पीएम मोदी (PM Modi)  के असम दौरे पर भी निशाना साधा था। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में खरगे ने लिखा कि ‘हाल ही में असम में कांग्रेस नेताओं पर शारीरिक और राजनीतिक दोनों तरह से हमले किए गए। इनका जवाब जनता देगी। असम राज्य, भाजपा के भू-माफिया द्वारा भ्रष्टाचार, नफरत और कुशासन का परिणाम झेल रहा है।’ खरगे ने लिखा कि ‘युवाओं की बेरोजगारी, चाय बागान के कर्मियों की लाचारी, गैरकानूनी विदेशियों के मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट की लताड़ और भाजपाई दोगलापन जगजाहिर है। विकास के हर पैमाने पर राज्य पिछड़ गया है।’

पढ़ें :- पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम योगी ने पाकिस्तान को दी सीधी चेतवानी, बोले- 'जो छेड़ता है भारत उसे छोड़ता नहीं'

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...