दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने बुधवार को एक डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल (AAP MLA Prakash Jarwal) को दोषी करार दिया है। इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP national spokesperson Shehzad Poonawala) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है।
नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने बुधवार को एक डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल (AAP MLA Prakash Jarwal) को दोषी करार दिया है। इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP national spokesperson Shehzad Poonawala) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है।
शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने कहा कि आज आप का मतलब आम आदमी पार्टी (AAP) नहीं है, बल्कि इसका मतलब अराजकतावादी अपराधिक पार्टी है। उन्हें न सिर्फ आत्महत्या के लिए उकसाने, बल्कि जबरन वसूली के आरोप में भी दोषी ठहराया गया है। इसका मतलब साफ है कि आप का चरित्र आपराधिक पृष्ठभूमि का है।
शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने कहा कि प्रकाश जारवाल अपनी पार्टी के पहले नेता नहीं हैं, जिन्हें दोषी ठहराया गया है। इसलिए अपराध करना और अराजकता फैलाना उनका चरित्र बन गया है। भ्रष्टाचार के मामले में तलब होने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उनके सामने पेश होने के बजाय पीड़ित होने का कार्ड खेलते हैं।