1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. DGCA Investigation Big Disclosure : Air India का एक और विमान हो जाता क्रैश, आसमान से अचानक 900 फीट नीचे गिरा?

DGCA Investigation Big Disclosure : Air India का एक और विमान हो जाता क्रैश, आसमान से अचानक 900 फीट नीचे गिरा?

अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash) के कुछ ही घंटों बाद एयर इंडिया (Air India)  के एक और विमान के क्रैश होने का खतरा मंडरा रहा था। डीजीसीए (DGCA) की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के क्रैश होने के बाद 14 जून को हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash) के कुछ ही घंटों बाद एयर इंडिया (Air India)  के एक और विमान के क्रैश होने का खतरा मंडरा रहा था। डीजीसीए (DGCA) की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के क्रैश होने के बाद 14 जून को हुआ। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान राजधानी दिल्ली के ऊपर भारी तूफान के बीच विमान को “स्टिक शेकर” अलर्ट मिला, जो किसी भी पायलट के लिए सबसे गंभीर चेतावनी मानी जाती है।

पढ़ें :- तेजप्रताप यादव अब राजनीति का मैदान छोड़, आसमान में भरेंगे उड़ान, CPL कोर्स में लिया दाखिला

इस अलर्ट के साथ ही फ्लाइट कंट्रोल तेजी से हिलने लगते हैं और यह संकेत देता है कि विमान एयरोडायनामिक स्टॉल की स्थिति में है।

900 फीट की खतरनाक गिरावट

इसके साथ ही दो बार “Don’t Sink” यानी “नीचे मत जाओ” चेतावनी भी मिली, जो ग्राउंड प्रॉक्सिमिटी वार्निंग सिस्टम (GPWS ) द्वारा दी गई थी। इन चेतावनियों के दौरान विमान लगभग 900 फीट नीचे गिर गया। हालांकि, पायलटों ने समय रहते नियंत्रण पा लिया और विमान को सुरक्षित रूप से विएना ले गए, जहां फ्लाइट ने 9 घंटे 8 मिनट की उड़ान के बाद लैंड किया। हालांकि, शुरू में पायलटों की ओर से दिए गए रिपोर्ट में सिर्फ “टर्बुलेंस की वजह से स्टिक शेकर अलर्ट” का ज़िक्र किया गया था।

लेकिन जब फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) की जांच हुई, तो असली कहानी सामने आई, जिसमें स्टॉल वार्निंग और GPWS चेतावनियों का खुलासा हुआ। इसके बाद DGCA ने तुरंत जांच शुरू कर दी और दोनों पायलटों को उड़ान से हटा दिया गया है।

पढ़ें :- DGCA का बड़ा फैसला : Air India के सभी बोइंग विमानों की होगी जांच, गहन सुरक्षा निरीक्षण के निर्देश जारी

DGCA की सख्ती शुरू

एयर इंडिया के हेड ऑफ सेफ्टी (Head of Safety of Air India) को भी DGCA ने तलब किया है और एयरलाइन से आंतरिक समन्वय सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर इंजीनियरिंग, ऑपरेशन्स और ग्राउंड हैंडलिंग विभागों में AI 171 की क्रैश घटना के बाद से एयर इंडिया की सुरक्षा पर लोगों का भरोसा डगमगाने लगा है।

एक अधिकारी ने बताया, “पहले भले ही विमान पुराने और देरी से उड़ते थे, लेकिन सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होता था। अब प्लेन नए हैं, पर लोग डरे हुए हैं। विएना पहुंचने के बाद यह विमान टोरंटो के लिए नए क्रू के साथ रवाना हो गया। जांच जारी है और DGCA अब एयर इंडिया (Air India) पर कड़ी नजर रखे हुए है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...