HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Government 2.O : सीएम योगी का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, डीएम सोनभद्र टीके शिबू को किया सस्पेंड

Yogi Government 2.O : सीएम योगी का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, डीएम सोनभद्र टीके शिबू को किया सस्पेंड

Yogi Government 2.O : योगी आदित्यनाथ 2.O सरकार ने भ्रष्टाचार पर गुरुवार को पहली बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी (DM Sonbhadra) टीके शिबू ( TK Shibu) को सस्पेंड  (suspended) कर दिया है। उनके खिलाफ खनन ममले मे कई शिकायतें दर्ज की गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Yogi Government 2.O : योगी आदित्यनाथ 2.O सरकार ने भ्रष्टाचार पर गुरुवार को पहली बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी (DM Sonbhadra) टीके शिबू ( TK Shibu) को सस्पेंड  (Suspended) कर दिया है। उनके खिलाफ खनन ममले मे कई शिकायतें दर्ज की गई थी।

पढ़ें :- लखनऊ में DRDO का मॉडल हेलीकॉप्टर कहां 'उड़' गया? नगर निगम के पास नहीं है इसका जवाब

 

योगी सरकार (Yogi Government) के तरफ से जारी आदेश के मुताबिक जिला अधिकारी सोनभद्र टी के शीबू के विरुद्ध शासन के संज्ञान में यह तथ्य आए हैं। उनके विरुद्ध जनपद सोनभद्र में खनन, जिला खनिज न्यास समिति तथा अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें जनप्रतिनिधियों के तरफ से की जाती रही है।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में इनके द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसका एक उदाहरण पोस्टल बैलट पेपर सील न करके सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित होने का वीडियो राष्ट्रीय मीडिया में वायरल हुआ। जिसके कारण पूरे जनपद का मतदान निरस्त होने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। बेलेट पेपर की सीलिंग गलत होने के कारण अत्यंत विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

पढ़ें :- मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है,आज भारत का सर्वांगीण विकास हो रहा है-पंकज चौधरी

जिसमें आयुक्त विंध्याचल मंडल (Commissioner Vindhyachal Mandal)  द्वारा जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर पुनः सील कराकर प्रकरण को समाप्त कराया गया था। जन सामान्य व जनप्रतिनिधियों से भी इनकी दूरी बनी हुई रहती है। आयुक्त विंध्याचल मंडल (Commissioner Vindhyachal Mandal) के तरफ से की गई जांच में कई अनियमितता पाए जाने के कारण योगी सरकार (Yogi Government)  जिला अधिकारी सोनभद्र टी के शीबू ( TK Shibu) को प्रथम दृष्टया दोषी पाया है।

इसके चलते उन्हें उनके पद से निलंबित किया जाता है। निलंबन के दौरान राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ (Revenue Council Uttar Pradesh Lucknow) से संबंध रहेंगे, बिना लिखित अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई मैं जांच आयुक्त वाराणसी मंडल (Commissioner Varanasi Division) को जांच अधिकारी नियुक्त किया जाता है। यह जानकारी राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी (Additional Chief Secretary to Governor Dr. Devesh Chaturvedi) ने दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...