HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Duplicate Pan Card : गायब होने पर ऐसे बनवा सकते हैं डुप्लीकेट पैन कार्ड, जानें पूरा तरीका

Duplicate Pan Card : गायब होने पर ऐसे बनवा सकते हैं डुप्लीकेट पैन कार्ड, जानें पूरा तरीका

Duplicate Pan Card: कई बार लोगों के पैन कार्ड (Pan Card) गुम हो जाते हैं या फिर पर्स चोरी होने पर पैन कार्ड भी चोरी हो जाते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले घबराना नहीं है और आप ऐसे में डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card) बनवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card)  बनवाने का तरीका क्या है?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Duplicate Pan Card: कई बार लोगों के पैन कार्ड (Pan Card) गुम हो जाते हैं या फिर पर्स चोरी होने पर पैन कार्ड भी चोरी हो जाते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले घबराना नहीं है और आप ऐसे में डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card) बनवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card)  बनवाने का तरीका क्या है?

पढ़ें :- UltraTech Cement : अल्ट्राटेक सीमेंट स्टार सीमेंट में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदेगी

इस तरह से बनवा सकते हैं डुप्लीकेट पैन कार्ड:-

स्टेप 1
आपका भी पैन कार्ड (Pan Card)  अगर गुम हो गया है या फिर ये चोरी हो गया है तो आप ऐसे में डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card)  बनवा सकते हैं।

ऐसे में आपको पहले तो एनएसडीएल (NSDL) की आधिकारिक वेबसाइट onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना होता है।

फिर आपको यहां पर अपनी कुछ जरूरी जानकारियां देनी है।

पढ़ें :- Infinix Note 50 एफसीसी साइट पर हुआ स्पॉट, डिजाइन और फीचर्स आए सामने

स्टेप 2

आपको इस जानकारी में पहले तो 10 अंकों का अपना पैन कार्ड (Pan Card)  नंबर भरना होता है।

इसके बाद आपको अपना 10 अंकों का आधार नंबर और जन्मतिथि भी भरनी है।

बस यहां पर आपको जीएसटीएन नंबर (GSTN Number) को छोड़ देना है।

इसके बाद यहां पर टी और सी पर क्लिक कर दें।

पढ़ें :- बिना चार्जर के स्मार्टफोन हो जाएगा फुलचार्ज, जरूर ट्राई करें ये तरीके
स्टेप 3

फिर आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरना है।

इसके बाद आपको सबमिट का बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करें।

फिर आप देखेंगे कि आपके पैन कार्ड (Pan Card)  की जानकारी स्क्रीन पर आ रही है।

इसके बाद आपको अपने उस पते का पिन कोड भरना है जहां आप अपने डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card)  को मंगवाना चाहते हैं।

स्टेप 4

अब आपको अपने पते को वेरिफाई करवाना है जिसके लिए मोबाइल नंबर या ईमेल पर आए हुए ओटीपी (OTP) की मदद लें।

पढ़ें :- Rupee Down : डॉलर की दहाड़ से रुपया पस्त, 46 पैसे टूटकर नए ऑल टाइम लो 85.73 पर पहुंचा

पता वेरिफाई होने के बाद आपको पेमेंट करनी हैं।

यहां पर आपको 50 रुपये की पेमेंट करनी है और सबमिट पर क्लिक करना है।

आखिर में आपको एक स्लिप मिलेगी जिसे अपने पास रखें और फिर कुछ दिनों के भीतर आपके घर के पते पर डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate Pan Card)  पहुंच जाएगा।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...