HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन! 477 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, सिर्फ 1040 ही स्वीकार

दिल्ली चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन! 477 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, सिर्फ 1040 ही स्वीकार

Delhi Election Nomination Rejected: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होने हैं। जिसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 जनवरी थी। इस दौरान कुल 981 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। लेकिन, चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान 477 नामांकन को खारिज कर दिया है। ये नामांकन दस्तावेजों की कमी के कारण खारिज किए गए हैं। वहीं, आयोग ने 1040 नामांकन पत्र ही स्वीकार किए गए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Election Nomination Rejected: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होने हैं। जिसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 जनवरी थी। इस दौरान कुल 981 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। लेकिन, चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान 477 नामांकन को खारिज कर दिया है। ये नामांकन दस्तावेजों की कमी के कारण खारिज किए गए हैं। वहीं, आयोग ने 1040 नामांकन पत्र ही स्वीकार किए गए हैं।

पढ़ें :- Parliament Budget Session : राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, जातिवाद, कांग्रेस 'मॉडल', 'सबका साथ सबका विकास' का किया जिक्र

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 20 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के पास 19 और 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने का मौका रहेगा। 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने का समय खत्म हो जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, उम्मीदवारों की अंतिम सूची के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी जारी किया जाएगा। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे।

बता दें कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 जनवरी को सबसे हॉट सीट नई दिल्ली विधानसभा से कुल 29 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, भाजपा से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव मैदान में है। जबकि सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने पटेल नगर विधानसभा से नामांकन किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...