1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जब से भाजपा की सरकार बनी है तबसे पढ़ा लिखा नौजवान घूम रहा है बेरोजगार: विनीत कुशवाहा

जब से भाजपा की सरकार बनी है तबसे पढ़ा लिखा नौजवान घूम रहा है बेरोजगार: विनीत कुशवाहा

मेरठ में समाजवादी छात्रसभा ने पीडीए पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इं0 विनीत कुशवाहा उपस्थित रहे। पीडीए पंचायत में विनीत कुशवाहा ने कहा जब से भाजपा की सरकार बनी है तबसे पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। भाजपा सरकार ने शिक्षा को महंगा कर दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मेरठ। मेरठ में समाजवादी छात्रसभा ने पीडीए पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इं0 विनीत कुशवाहा उपस्थित रहे। पीडीए पंचायत में विनीत कुशवाहा ने कहा जब से भाजपा की सरकार बनी है तबसे पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। भाजपा सरकार ने शिक्षा को महंगा कर दिया। जिससे गरीब किसान और मजदूर परिवार के बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। नौकरी के नाम पर सरकार केवल छल कर रही है। भर्ती करने से पहले ही भाजपा सरकार पर्चा लीक करा दे रही है। भर्ती निरस्त कर दे रही है। ऐसी स्थिति में नौजवान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है।

पढ़ें :- Lucknow News : ठाकुरगंज हृदयविदारक हादसे पर सीएम योगी सख्त, मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता, जिम्मेदारों पर कार्रवाई के दिए आदेश

विनीत कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब-जब समाजवादी सरकार रही तब-तब छात्र नौजवान, किसान, मजदूर, महिलाओं सभी के लिए अनेक काम किये गए। 2012 से 2017 के बीच अखिलेश यादव जी ने छात्र नौजवानों को लगभग 20 लाख लैपटॉप देने का काम किया था। पीडीए पंचायत में लोगों ने संकल्प लिया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। उत्तर प्रदेश में तभी तरक्की और शुशहाली आएगी।

इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा अंशू ठाकुर, महानगर अध्यक्ष हबीब खान, मनवीर सिंह मलिक, डब्बू प्रधान, नवाजिश, शाहिद, मतलूब अख्तर, आदिल भैडा, देवेश राना, विजय राठी, जयराज जसराना, अनुज जावला, महताब, आदेश प्रधान, योगेन्द्र शोलदा, अफजल प्रधान, रविन्द्र यादव, पियूश बाल्मीकी, वसीम प्रधान, सौराज सिंह, खुर्रम सिद्दीकी, शक्ति सिंह, फराकत चौहान, ताज मंसूरी, हिमांशू सिद्धार्थ, आसिफ अंसारी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...