अमेरिका(America) का बेहद उन्नत और ताकतवर फाइटर जेट (fighter jet) एफ-35 (F-35) क्रैश (crashed) हो गया है।मंगलवार को न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एफ-35 लड़ाकू विमान से बाहर निकलने के बाद एक पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया।
America Fighter Jet F-35 Crash : अमेरिका(America) का बेहद उन्नत और ताकतवर फाइटर जेट (fighter jet) एफ-35 (F-35) क्रैश (crashed) हो गया है।मंगलवार को न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एफ-35 लड़ाकू विमान से बाहर निकलने के बाद एक पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। खबरों के अनुसार,F-35 लड़ाकू विमान की कीमत 135 मिलियन डॉलर की है। ये जेट अल्बुकर्क से 1100 किलोमीटर दूर दक्षिणी कैलिफोर्निया में एडवर्ड्स वायु सेना बेस के रास्ते में था। दुर्घटना किर्टलैंड वायु सेना बेस पर ईंधन भरने के बाद स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1.50 बजे के आसपास हुई। जेट क्रैश होने से पहले पायलट ने कूद गया और उसकी जान बच गई, लेकिन फाइटर जेल जलकर राख हो गया। पायलट को घायल अवस्था में यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको अस्पताल पहुंचाया गया।
खबरों के अनुसार, अल्बुकर्क फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जेसन फेजर ने हादसे के बारे में बताया कि सड़क के किनारे एक खेत में फाइटर जेट जलता मिला। आग को बुझा लिया गया है और सिर्फ मलबा-राख बची है। अल्बुकर्क के मेयर टिम केलर ने भी बयान दिया कि हादसे पर उन्हें खेद है। फाइटर जेट क्यों क्रैश हुआ? इसकी जांच कराएंगे, पायलट सुरक्षित है।