1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. मशहूर सिंगर हंसराज हंस पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी रेशम का निधन

मशहूर सिंगर हंसराज हंस पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी रेशम का निधन

मशहूर पंजाबी सिंगर और पूर्व लोकसभा सांसद हंसराज हंस (Hans Raj Hans) की पत्नी रेशम कौर का निधन (Resham Kaur passed away) हो गया है। रेशम लंबे समय से बीमार थीं। उन्हें जालंधर के टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज बुधवार (2 मार्च) को उनका निधन हो गया। रेशम ने दोपहर 2 बजे अंतिम सांस ली।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Resham Kaur passed away: मशहूर पंजाबी सिंगर और पूर्व लोकसभा सांसद हंसराज हंस (Hans Raj Hans) की पत्नी रेशम कौर का निधन (Resham Kaur passed away) हो गया है। रेशम लंबे समय से बीमार थीं। उन्हें जालंधर के टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज बुधवार (2 मार्च) को उनका निधन हो गया। रेशम ने दोपहर 2 बजे अंतिम सांस ली।

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात

उन्हें दिल की बीमारी थी। हाल ही में उनके शरीर में एक स्टेंट भी डाला गया था। हालांकि इसके बाद भी उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ। वह 62 साल की थीं। आपको बता दें कि रेशम और हंसराज की बेटी अजीत कौर की शादी मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी के बेटे नवराज हंस से हुई है। हंसराज और रेशम की शादी की सालगिरह 18 अप्रैल को थी, लेकिन रेशम ने उससे पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया।

इस खबर के सामने आने के बाद से ही हंसराज के घर मिलने वालों का आना-जाना जारी है। रेशम के भाई परमजीत सिंह ने बताया कि वह पिछले 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। इससे पहले वह बिल्कुल स्वस्थ थीं। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें अचानक पहली बार दिल का दौरा पड़ा था। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टर उनकी अच्छी देखभाल कर रहे थे।

रेशम का अंतिम संस्कार आज 11 बजे हंसराज के पैतृक गांव शफीपुर में किया जाएगा। गौरतलब है कि हंसराज पंजाबी लोक, सूफी और बॉलीवुड गायकी के लिए जाने जाते हैं। हंसराज ने फिल्म ‘कच्चे धागे’, ‘नायक’, ‘ब्लैक एंड व्हाइट’, ‘पटियाला हाउस’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में अपनी आवाज दी है। उन्होंने कई हिट पंजाबी-पॉप एल्बम भी रिलीज किए हैं और अपने शानदार करियर के दौरान पद्मश्री पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं। इसके अलावा वह नकोदर में लाल बादशाह दरगाह के गद्दीनशीन भी हैं।

पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...