'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए दया बेन सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक इमोशन रही हैं. उनकी आवाज़ की टोन, 'हे मां माता जी' वाले एक्सप्रेशन और मासूमियत भरे हावभाव हर भारतीय घर में अपनी जगह बना चुके हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक पुराने वीडियो ने फैंस की आंखें चौंधिया दीं
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिए दया बेन सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक इमोशन रही हैं. उनकी आवाज़ की टोन, ‘हे मां माता जी’ वाले एक्सप्रेशन और मासूमियत भरे हावभाव हर भारतीय घर में अपनी जगह बना चुके हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक पुराने वीडियो ने फैंस की आंखें चौंधिया दीं और उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया क्या ये वही ‘दTMKOC की दयाबेन का बिकनी अवतार देख फैंस को लगा झटका, देखें वीडियो या भाभी’ हैं जिन्हें हम जानते थे?.
जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में दिशा वकानी का अवतार उनके TMKOC के किरदार से बिल्कुल उल्ट है. इस क्लिप में वह दिल खोलकर डांस करती नजर आ रही है, लेकिन साड़ी में नहीं बल्कि शॉर्ट स्कर्ट और सिल्वर बिकिनी टॉप में जिसने सभी को हैरान कर दिया है. उनके ऑउटफिट के साथ उनके बोल्ड मेकअप लुक ने भी सभी को हैरान कर दिया है जिसमें वह सिल्वर आई मेकअप और हाई पोनीटेल में नजर आ रही है.
वीडियो को देखकर माना जा रहा है कि यह उनके करियर के शुरुआती दिनों की कोई झलक है, जब उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए हर मौके को अपनाया होगा. जिसपर अब उनके फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने जेठा लाल के डायलॉग को थोड़ा बदलते हुए कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘7वीं फेल तू तो डांसर निकली.’ दूसरे ने कहा, ‘अब समझ आया कि दयाबेन बार बार क्यों अहमदाबाद जाने की जिद्द करती थी.’
एक अन्य फैन ने कहा, ‘बाबू जी देखेंगे तो कहेंगे कि यह सब क्या है?.’ फैंस ने किया बचाव जहां एक ओर कुछ लोग मज़ाकिया कॉमेंट्स कर रहे थे, वहीं कई दर्शकों ने दिशा वकानी के बचाव में मजबूत दलीलें भी दीं. एक ने कहा – यह वही इंडस्ट्री है जहां एक बाहरी को हर मोड़ पर खुद को साबित करना पड़ता है. उन्होंने जो रोल मिले, उन्हें गरिमा के साथ निभाया. कम से कम उसने अपनी मेहनत की, किसी से भीख नहीं मांगी. यह वीडियो संघर्ष की कहानी बयां करता है, न कि शर्मिंदगी की.’