कांग्रेस महासचिव व वायनाड लोकसभा सीट से सांसद प्रियंका गांधी ने रविवार को संसदीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने राहुल गांधी के साथ पांच साल काम किया है और हाल ही में वायनाड लोकसभा उपचुनाव में आपकी मेहनत वाकई देखने को मिली है।
वायनाड। कांग्रेस महासचिव व वायनाड लोकसभा सीट से सांसद प्रियंका गांधी ने रविवार को संसदीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने राहुल गांधी के साथ पांच साल काम किया है और हाल ही में वायनाड लोकसभा उपचुनाव में आपकी मेहनत वाकई देखने को मिली है। प्रियंका गांधी ने आप सभी जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह सिर्फ हमारी अपनी राजनीति या विचारों की लड़ाई नहीं है। यह भारत के संविधान, देश की आत्मा और हमारे देश को आज जैसा बनाने वाली हर चीज की लड़ाई है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के इतिहास में शायद यह पहली बार है कि हमारे पास ऐसी सरकार है जो संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। इसलिए, आप सिर्फ यूडीएफ के लिए सैनिक और योद्धा नहीं हैं, बल्कि भारत की आत्मा के लिए योद्धा हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि आपके माध्यम से ही लोग हमारे देश में चल रही सच्चाई को समझ पाएंगे और हम उनके अधिकारों और हमारे संविधान के लिए लड़ रहे हैं। क्योंकि आप सभी लोगों से जुड़े रहते हैं, आप समझते हैं कि उनके मुद्दे क्या हैं और समय रहते उन मुद्दों को हमारे सामने लाते हैं, इसलिए हम लोगों की सेवा कर पाते हैं और उनका समाधान कर पाते हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने हर विधानसभा में सभी से मिलने की कोशिश की है और चुनाव के दौरान आपने जो सहयोग दिया उसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि कई सालों तक मैंने मां सोनिया और भाई राहुल गांधी के चुनाव रायबरेली और अमेठी में मैनेज किए। जब मैं पहली बार अपनी मां के चुनाव के लिए अमेठी गई थी, तब ज़मीन पर कोई संगठन नहीं था। 1999 में मैं दिन में प्रचार करती थी और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करती थी। इस तरह मैंने ज़मीन पर काम करने वाले लोगों की अहमियत सीखी है। इसलिए मैं आप सभी का, पूरे कांग्रेस संगठन का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने लगातार एक टीम के रूप में मिलकर काम किया।