HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ford Escort RS Cosworth Auction : फोर्ड की इस कार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड , 30 वर्षों से कभी सड़कों पर नहीं उतरी

Ford Escort RS Cosworth Auction : फोर्ड की इस कार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड , 30 वर्षों से कभी सड़कों पर नहीं उतरी

फोर्ड एस्कॉर्ट आरएस कॉसवर्थ की 32 साल पुरानी कार ने नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह कार 2.2 करोड़ रुपए में नीलाम हुई, जो अब तक किसी भी फोर्ड एस्कॉर्ट के लिए मिली सबसे ऊंची बोली है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ford Escort RS Cosworth Auction : फोर्ड एस्कॉर्ट आरएस कॉसवर्थ की 32 साल पुरानी कार ने नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह कार 2.2 करोड़ रुपए में नीलाम हुई, जो अब तक किसी भी फोर्ड एस्कॉर्ट के लिए मिली सबसे ऊंची बोली है। दिलचस्प बात यह है कि इस कार अपने पूरे 32 साल के जीवन में  दो पूर्व चालकों के साथ मात्र 2,221 मील चली है। पिछले 30 वर्षों से यह कार एक लिविंग रूम में रखी गई थी और कभी सड़कों पर नहीं उतरी।

पढ़ें :- India's first Solar Car: सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई भारत की पहली सोलर कार; सिर्फ 80 पैसे में दौड़ेगी 1 किलोमीटर

‘किंग ऑफ द बॉय रेसर’
90 के दशक में यह कार काफी पॉपुलर थी और फोर्ड की इस मॉडल को ‘किंग ऑफ द बॉय रेसर’ के नाम से जाना जाता था। उस समय यह कार युवा ड्राइवर्स के बीच बहुत चर्चित थी। इस एस्कॉर्ट आरएस कॉसवर्थ की नीलामी ने पुराने और क्लासिक कार कलेक्टर्स के बीच भारी उत्साह और चर्चा पैदा कर दी है।

खासियत
फोर्ड एस्कॉर्ट आरएस कॉसवर्थ की यह खासियत है कि यह एक स्पेशल और लिमिटेड एडिशन मॉडल था, जो प्रदर्शन और डिजाइन दोनों ही मामलों में बेहद आकर्षक था। कार की कम दूरी और बहुत अच्छे कंडीशन में होने के कारण इसे उच्च मूल्य पर नीलाम किया गया है।

 

 

पढ़ें :- Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 में पेश हुई Kia EV6 फेसलिफ्ट , शुरू हुई बुकिंग

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...