बिहार के गया (Gaya) शहर की एविएशन वर्ल्ड में इसकी पहचान ‘GAY’ के नाम से होती है। इस नाम को लेकर बीते कुछ दिनों से विरोध के सुर तेज होते जा रहे हैं। हाल में, राज्यसभा सांसद भीम सिंह (Rajya Sabha MP Bhim Singh) ने इस मुद्दे को संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon session of Parliament) में उठाया, और इस नाम को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
नई दिल्ली। बिहार के गया (Gaya) शहर की एविएशन वर्ल्ड में इसकी पहचान ‘GAY’ के नाम से होती है। इस नाम को लेकर बीते कुछ दिनों से विरोध के सुर तेज होते जा रहे हैं। हाल में, राज्यसभा सांसद भीम सिंह (Rajya Sabha MP Bhim Singh) ने इस मुद्दे को संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon session of Parliament) में उठाया, और इस नाम को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने गया एयरपोर्ट को मिले इस नाम को बदल कर ‘YAG’ करने की मांग भी की। अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए उन्होंने संसद में कहा कि यह कोड स्थानीय लोगों के लिए असहज और सामाजिक रूप से आपत्तिजनक है।
हालांकि, उनकी इस मांग को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल (Union Minister of State for Civil Aviation Muralidhar Mohol) ने कहा कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के नियमों के तहत एक बार दिया गया कोड स्थायी होता है। उन्होंने कहा कि इसे बदलने के लिए असाधारण परिस्थितियां होनी चाहिए। इन परिस्थितियों में हवाई सुरक्षा से जुड़े कारण शामिल हैं। इससे पहले भी एयर इंडिया ने इस कोड को बदलने की कोशिश की थी, लेकिन इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (International Air Transport Association) ने इसे अस्वीकार कर दिया। आपको बता दें कि गया एयरपोर्ट इकलौता एयरपोर्ट नहीं है, जिसको इस तरह का कोड मिला हो। गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) की तरह दुनिया के कई ऐसे एयरपोर्ट्स हैं, जिनके कोड नेम बोलने से पहले आप शर्म से पानी-पानी हो जाएं।
एयरपोर्ट के कोड कुछ और ही मतलब वाले
गया एयरपोर्ट को जिस तरह आइटा (IATA) से जिस तरह ‘GAY’ कोड नेम मिला है, उसी तरह कोलंबिया के बोगोटा एयरपोर्ट का कोड नेम ‘BOG’ है, जिसका मतलब ब्रिटिश में रोल टॉयलेट पेपर होता है। इसी तरह, स्पेन के मैड्रिड एयरपोर्ट का कोड ‘MAD’ है, जिसका बोलने पर मतलब पागल निकलता है। रोम (इटली) के चियापिंनो जीबी पैस्टाइन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एविएशन वर्ल्ड में कोड नेम ‘CIA’ है। CIA अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी को भी कहा जाता है। वहीं, मेक्सिको के स्यूदाद ओब्रेगॉन का कोड नेम ICU है, जिसका मतलब आप बखूबी समझते हैं। इसका पहला मतलब हॉस्पिटल की इंटेंसिव केयर यूनिट और दूसरा मतलब ‘मैं तुम्हें देख रहा हूं’ से है। ऐसे ही, महाराष्ट्र के नागपुर का कोड नेम ‘NAG’ है, जिसका मतलब सांप होता है।
हम बताने जा रहे हैं कुछ एयरपोर्ट के ऐसे कोड नेम जो आपको कर देंगे असहज
इन एयरपोर्ट कोड नेम सुनकर हंस पड़ेंगे आप
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) ने कुछ एयरपोर्ट को ऐसे भी मजेदार कोड नेम दिए हैं, जिनको सुनने के बाद आप हंस पड़ेंगे। उदाहरण के तौर पर कैलिफोर्निया के ओमेगा एयरपोर्ट को ‘OMG’ कोड नेम मिला है। आम तौर पर इस तीन अक्षरों का इस्तेमाल हम ‘ओह माय गॉड’ के लिए करते हैं। स्वाजीलैंड के एयरपोर्ट का कोड नेम ‘PIG’ है, जिसे उच्चारण करने पर संबोधन ‘सुअर’ की तरह होता है। इतना ही नहीं, जर्मनी के स्पैंगडाहलेम को ‘SPY’ (जासूस), फिनलैंड के हेलसिंकी एयरपोर्ट को ‘HEL’ (नर्क): हवाई के वाहियावा एयरपोर्ट को ‘WAH’ (वाह), एरिजोना के युमा एयरपोर्ट को ‘YUM’, रूस के ओखोटस्क एयरपोर्ट को ‘OHO’ और नेवादा के लवलॉक एयरपोर्ट को ‘LOL’ (लॉट्स ऑफ लाफ्टर) कोड नेम मिला है।