1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. वीकेंड पर जाये इस हिल स्टेशन और खो जायें, वहां की खूबसूरत वादियों में मन कूल और गर्मी से मिलेगी राहत

वीकेंड पर जाये इस हिल स्टेशन और खो जायें, वहां की खूबसूरत वादियों में मन कूल और गर्मी से मिलेगी राहत

इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने लगी है। कहीं-कहीं तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। अगर आप भी चिलचिलाती गर्मी, धूप और उमस से परेशान हैं इस वीकेंड कुछ नया ट्राई करें इसके लिये आप कहीं बाहर आउट आॅफ सिटी भी जा सकते हैं। बताते चले कि जून का महीना और इस महीने छुट्टियां भी नहीं है पर वीकेंड प्लान कर सकतें हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मध्य प्रदेश। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने लगी है। कहीं-कहीं तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। अगर आप भी चिलचिलाती गर्मी, धूप और उमस से परेशान हैं इस वीकेंड कुछ नया ट्राई करें इसके लिये आप कहीं बाहर आउट आॅफ सिटी भी जा सकते हैं। बताते चले कि जून का महीना और इस महीने छुट्टियां भी नहीं है पर वीकेंड प्लान कर सकतें हैं। वहीं आफिॅस आॅफ भी नहीं है तो आपके लिए बहुत अच्छा प्लान है वह है कि इसके लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं, आप मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में एकमात्र हिल स्टेशन है पचमढ़ी जो गर्मी के मौसम में वीकेंड में घूमने के लिए सुकून वाली जगह है। यहां आपको न केवल ठंडी हवा और हरियाली मिलेगी, बल्कि प्राकृतिक झरने, गुफाएं और पहाड़ियों का अद्भुत नजारा भी देखने को मिलेगा।

पढ़ें :- Winter tour to Kerala : सर्दियों में केरल घूमने का बनाए प्लान, मजेदार होगी यात्रा

अगर आप गर्मी में एक शांत, ठंडी और प्राकृतिक जगह की तलाश कर रहे हैं, तो पचमढ़ी आपके लिए एक शानदार जगह है और मजा आने वाला है। बताते चले कि मध्य प्रदेश के इस शानदार हिल स्टेशन पचमढ़ी में यह सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा एक सुंदर और शांत हिल स्टेशन है। यहां का तापमान गर्मी में भी 20-30 डिग्री तक रहता है।

यहां आपको कई पुरानी गुफाएं, चारों तरफ हरियाली भरे जंगल, पहाड़ों से गिरते झरने का ठंडा पानी, तालाब आदि का अनुभव लेने जा सकते हैं। यहां का ठंडा, झरता पानी आपकी गर्मी को छू-मंतर कर देगा। पचमढ़ी में दो अद्भुत स्थल है जहां झरने के ठंडी बूंदों का मजा ले सकतें है और अपनी शरीक गर्मी दूर कर खुद को कूल—कूल बना सकतें हैं।

वहीं पचमढ़ी में शानदार जल प्रपातों में से एक सिल्वर फॉल्स है जिसे रजत प्रपात भी कहा जाता है। यह 350 फीट की ऊंचाई से गिरता है जो दिखने में सफेद दूध के समान दिखता है। यहां पर बहती हुई नदियों को देखकर मन को सुकून और गर्मी में राहत मिलती है।

पचमढ़ी कब जायें

पढ़ें :- winter hill station : दिसंबर के महीने में घूमें ये हिल स्टेशन , खूबसूरत नजारे देखने को मिलेगा

गर्मी से राहत पाने के लिए मार्च से जुलाई के बीच गर्मी से पचमढ़ी जा सकते हैं। इस दौरान यहां का तापमान तुलना में कम होता है और सुहावना मौसन सुकून व राहत महसूस कराता है। वहीं अक्टूबर से फरवरी के बीच सर्दियों की सैर के लिए पचमढ़ी परफेक्ट है।

बजट में है खर्च

भोपाल से पिपरिया तक रेल यात्रा का किराया लगभग 600 से 1000 रुपये तक हो सकता है। अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं तो 1000 रुपये में बस से सफर कर सकते हैं। यहां आप एमपी टूरिज्म के गेस्ट हाउस से लेकर तमाम होटल्स है जहां आप रुक सकतें हैं। आप शनिवार और रविवार पर पचमढ़ी जा सकते हैं। इसके लिए 3 से 4 हजार रुपये व्यय हो सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...