HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इस्राइल जाने की तैयारी कर रहे यूपी-बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 50 हजार कामगारों की जरूरत, ऐसे करें आवेदन

इस्राइल जाने की तैयारी कर रहे यूपी-बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 50 हजार कामगारों की जरूरत, ऐसे करें आवेदन

इस्राइल जाने की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। इस्राइल में करीब 50 हजार कामगारों की जरूरत है। इसको लेकर इस्राइल टीम की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। इस्राइल जाने की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। इस्राइल में करीब 50 हजार कामगारों की जरूरत है। इसको लेकर इस्राइल टीम की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है। ये पहल 25 से 32 साल के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल है। दरअसल, यूपी और बिहार में बड़ी संख्या में युवा इस्राइल जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर वो अपने जरूरी दस्तावेज भी बनवा रहे हैं। ऐसे में अब उनको इस खबर से काफी राहत मिलेगी।

पढ़ें :- VIDEO-सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के बाद योगी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह, बोले- ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं, ख़राब हो जाएगी हालत

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, सेवायोजन विभाग की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है। इसमें बताया गया है कि, बीते साल इस्राइल श्रमिक के रूप में करीब 10 हजार युवाओं को चयनित किया गया था। इस्राइल में बेहतर अनुभव के आधार पर वे महीने का करीब एक लाख रुपये कमा रहे हैं। मौजूदा समय में इस्राइल के अलावा जापान व अन्य देशों में स्वास्थ्य कर्मी की जरूरत है। वहीं, इसके लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन लेना शुरू हो गया है।

पद और आवेदन के आधार अनुभवी युवाओं को इस्राइल, जापान भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस्राइल में 50 हजार श्रमिकों व कामगारों की भर्ती के लिए जून में अधिसूचना जारी करने की तैयारी है। जो युवा अन्य देशों में सेवा देना चाहते हैं वे अपने दस्तावेज को तैयार रखें।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधिकारी ने बताया कि जो कामगार पहले से इस्राइल में सेवा दे रहे हैं, उनसे प्रभावित हो कर अन्य कामगारों की मांग की गई है। मौजूदा समय में अलग-अलग देशों में स्वास्थ्य कर्मी की भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को पूरे होने के बाद इस्राइल में कामगार भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।

पढ़ें :- कौशांबी में दर्दनाक हादसा: मिट्टी का टीला ढहने से पांच की मौत, 3 घायल, सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...