1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Google CEO सुंदर पिचाई वैभव सूर्यवंशी के हुए मुरीद, लिखा- 8वीं क्लास के बच्चे को IPL में खेलते देखने के लिए उठा! क्या शानदार डेब्यू?

Google CEO सुंदर पिचाई वैभव सूर्यवंशी के हुए मुरीद, लिखा- 8वीं क्लास के बच्चे को IPL में खेलते देखने के लिए उठा! क्या शानदार डेब्यू?

लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को रविवार को डेब्यू का मौका दिया। इसी के साथ वह आईपीएल (IPL 2025) में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस मुकाबले में उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को रविवार को डेब्यू का मौका दिया। इसी के साथ वह आईपीएल (IPL 2025) में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस मुकाबले में उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां तक कि गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) भी खुद को वैभव की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।

पढ़ें :- LSG vs RCB Pitch Report: आज इकाना स्टेडियम में बरसेंगे रन या गेंदबाज ढाएंगे कहर? जानें- पिच रिपोर्ट में सब कुछ

सुंदर पिचाई हुए मुरीद

पढ़ें :- RCB vs LSG: पंजाब किंग्स के बाद आरसीबी के पास क्वालिफायर में पहुंचने का मौका, आज लखनऊ में LSG से होगी भिड़ंत

लखनऊ के खिलाफ वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा और फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 20 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 34 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें ऋषभ पंत ने स्टंप आउट किया। बिहार के युवा बल्लेबाज की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) भी प्रभावित हुए। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से लिखा- ‘8वीं क्लास के बच्चे को IPL में खेलते देखने के लिए उठा!!!! क्या शानदार डेब्यू किया है!’

आईपीएल नीलामी में खरीदा था राजस्थान ने

आईपीएल 2025 (IPL 2025)  के लिए पिछले साल हुई मेगा नीलामी में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस खिलाड़ी का आधार मूल्य 30 लाख रुपये था और वह अपने बेस प्राइस से लगभग चार गुना ज्यादा दाम पर बिके। वह आईपीएल नीलामी (IPL Auction) इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। बिहार के वैभव ने सिर्फ 13 साल और 242 दिनों की उम्र में आईपीएल नीलामी (IPL Auction) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...