1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Habit of snapping fingers: खाली बैठे बैठे कहीं आप भी नहीं चटकाते रहते उंगलियां, हो सकती हैं ये दिक्कतें

Habit of snapping fingers: खाली बैठे बैठे कहीं आप भी नहीं चटकाते रहते उंगलियां, हो सकती हैं ये दिक्कतें

अक्सर आपने देखा है होगा कुछ लोगो को उंगलियां चटकाने की आदत होती है। खाली बैठे बैठे उंगलियां चटकाते है तो कुछ लोग काम के बीच में ब्रेक लेते ही उंगलियां चटका कर सुकुन पाते है। क्या आप जानते हैं यह आदत आपकी सेहत बिगाड़ सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Habit of snapping fingers: अक्सर आपने देखा है होगा कुछ लोगो को उंगलियां चटकाने की आदत होती है। खाली बैठे बैठे उंगलियां चटकाते है तो कुछ लोग काम के बीच में ब्रेक लेते ही उंगलियां चटका (snapping fingers) कर सुकुन पाते है। क्या आप जानते हैं यह आदत आपकी सेहत बिगाड़ सकती है।

पढ़ें :- सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की समीक्षा, एम्स के डॉक्टरों ने इन्सुलिन लेने की दी सलाह

शरीर के जोड़ों के बीच लुब्रिकेशन के लिए सिनोवियाल नामक फ्लूइड होता है। जब कोई अपनी उंगलियां चटकाता (snapping fingers) है तो ज्वाइंट्स के बीच मौजूद इस फ्लूइड से गैस रिलीज होती है जिससे उससके अंदर बनने वाले बबल्स भी फूटते हैं।

जिसकी वजह से उंगलियां चटकने (snapping fingers) की आवाज आती है। फ्लूइड हड्डियों में ग्रीसिंग की तरह काम करता है, जब कोई बार बार उंगलियां चटकाता है तो इससे लिंगामेंट कम होने लगता है। इस वजह से हड्डियां आपस में रगड़ खाने लगती है जिससे हड्डियों में कार्बनडाइ ऑक्साइड भरने लगता है और इस वजह से धीरे धीरे जोड़ों में दर्द होना शुरु हो जाताहै। इसलिए उंगलियां चटकाने से बचना चाहिए।

जिन लोगो को उंगलियां चटकाने (snapping fingers) की आदत होती है उन्हे गठिया की दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा उंगलियां चटकाने से जोड़ो में सूजन की समस्या भी होने लगती है। इतना ही नहीं हड्डियों में सूजन और उम्र से पहले ही हड्डी कमजोर होने लगती है।

पढ़ें :- Women's Problems: पीरियड्स के दौरान होने लगता है कब्ज, तो इस उपायों से मिलेगा छुटकारा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...