1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. हार्दिक पांड्या ने इंस्टग्राम पर प्रेमानंद महाराज का शेयर किया मोटिवेशनल वीडियो, जानिए वजह

हार्दिक पांड्या ने इंस्टग्राम पर प्रेमानंद महाराज का शेयर किया मोटिवेशनल वीडियो, जानिए वजह

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मंगलवार को सोशल मीडिया पर दो मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रही है। दरअसल, उन्होंने प्रेमानंद महाराज की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें परेशान करने वालों को इग्नोर करने की सलाह दी गई है। अब फैंस इसका आकलन कर रहे हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या के मोटिवेशनल पोस्ट को शेयर करने के पीछे की वजह क्या है?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मंगलवार को सोशल मीडिया पर दो मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रही है। दरअसल, उन्होंने प्रेमानंद महाराज की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें परेशान करने वालों को इग्नोर करने की सलाह दी गई है। अब फैंस इसका आकलन कर रहे हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या के मोटिवेशनल पोस्ट को शेयर करने के पीछे की वजह क्या है?

पढ़ें :- IND vs SA Live : चौथे टी20 मैच से शुभमन गिल चोट के कारण आउट, घने कोहरे की वजह से टॉस में देरी, 6:50 बजे अंपायर निरीक्षण करेंगे

हार्दिक पांड्या ने इंस्टग्राम पर अपनी पहली स्टोरी में एक बिजनेसमैन का वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने कहा, निकल पड़ो रास्ता अपने आप बनता है। सोचोगे कि रास्ता दिखने के बाद ही निकलूंगा तो आप कभी निकल ही नहीं पाओगे। जो खोना चाहते हैं, वो कभी खोता नहीं है। जो खोने से डरता है, वो कभी पाता नहीं है।

वहीं, दूसरी वीडियो में प्रेमानंद महाराज कहते हैं, मस्त रहो। यह जीवन, मानव देह मस्ती के लिए है। चार गाली मिले, मुस्कुरा के चल दिए। उसकी क्षमता गाली देने की है। हमारी क्षमता सहने की है। बड़ा हुआ सहने वाला। लौटकर गाली देने वाला तो उसी के बराबर हो गया। यह बातें थोड़ा समझ में कम आती हैं।

बता दें कि, इन दिनों हार्दिक पांड्या भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। इसके साथ ही शानदार गेंदबाजी भी की। हार्दिक ने ग्वालियर में नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा एक विकेट चटकाया था।

पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...